ETV Bharat / sports

CPL और IPL खेलने को लेकर उत्साहित मिशेल सैंटनर, कही ये बात - मिशेल सैंटनर

कोरोनावायरस महामारी के बीच आगामी सीपीएल और आईपीएल खेलने को लेकर मिशेल सैंटनर काफी उत्साहित हैं. वो सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेलेंगे.

मिशेल सैंटनर
मिशेल सैंटनर
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:31 PM IST

क्राइस्टचर्च: कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा है कि वो अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे.

कोरोनावायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और आईपीएल खेलने को लेकर सैंटनर काफी उत्साहित हैं. वो सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेलेंगे.

आईपीएल
आईपीएल

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा, "ये रोचक है. मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा."

उन्होंने कहा, "हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है. हम सीधे वेस्टइंडीज जायेंगे. अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैकलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं."

सीपीएल खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल भी खेला जायेगा. इसमें सैंटनर, केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशम भाग लेंगे.

मिशेल सैंटनर
मिशेल सैंटनर

य़ह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स ने नई तारीखों का किया एलान, कोविड-19 के कारण स्थगित हुई थी चैंपियनशिप

44 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लेने वाले सैंटनर आईपीएल के लिए यूएई में अपने न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ियों केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और जिमी नीशम के साथ जुड़ेंगे, जो सीपीएल के खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर को शुरू होगा.

क्राइस्टचर्च: कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा है कि वो अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे.

कोरोनावायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और आईपीएल खेलने को लेकर सैंटनर काफी उत्साहित हैं. वो सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेलेंगे.

आईपीएल
आईपीएल

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा, "ये रोचक है. मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा."

उन्होंने कहा, "हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है. हम सीधे वेस्टइंडीज जायेंगे. अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैकलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं."

सीपीएल खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल भी खेला जायेगा. इसमें सैंटनर, केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशम भाग लेंगे.

मिशेल सैंटनर
मिशेल सैंटनर

य़ह भी पढ़ें- विश्व एथलेटिक्स ने नई तारीखों का किया एलान, कोविड-19 के कारण स्थगित हुई थी चैंपियनशिप

44 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लेने वाले सैंटनर आईपीएल के लिए यूएई में अपने न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ियों केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और जिमी नीशम के साथ जुड़ेंगे, जो सीपीएल के खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर को शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.