लंदन : रोज बोल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी भी क्वालिफाई हो सकती है अगर उन्होंने अपने बचे हुए तीनों मैच जीत लिए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका का क्वालिफाई होने का सपना टूट गया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तान के कोच ने पत्रकारों से बात की.
कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम के अहम कैच छोड़ने के बारे में कहा,"हम ट्रेन होते हैं और हम बहुत मेहनत करते हैं. अब हम आने वाले दिनों में मैचों में कैच नहीं छोड़ेंगे. ये नॉकआउट हमारे लिए अहम है." उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर कहा,"हम इस विश्व कप में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. अगर हम अपने अगले तीनों मैच जीत जाएं तो हम क्वालिफाई कर जाएंगे. हमारी दिक्कत ये है कि हम तीनों चीजें एक साथ अच्छी नहीं कर पाते. हमने अच्छी गेंदबाजी की, अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं की. अगर हम तीनों चीजें अच्छे से करें तो हम अलग कहलाएंगे."
PAKvsSA: पाकिस्तान के कोच ने जीत के बावजूद कहा- हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की
49 रनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर अपने क्वालिफाई होने का सपना टूटने नहीं दिया. टीम के प्रदर्शन पर कोच मिकी आर्थर ने कई बातें बताई हैं.
लंदन : रोज बोल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी भी क्वालिफाई हो सकती है अगर उन्होंने अपने बचे हुए तीनों मैच जीत लिए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका का क्वालिफाई होने का सपना टूट गया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तान के कोच ने पत्रकारों से बात की.
कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम के अहम कैच छोड़ने के बारे में कहा,"हम ट्रेन होते हैं और हम बहुत मेहनत करते हैं. अब हम आने वाले दिनों में मैचों में कैच नहीं छोड़ेंगे. ये नॉकआउट हमारे लिए अहम है." उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर कहा,"हम इस विश्व कप में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. अगर हम अपने अगले तीनों मैच जीत जाएं तो हम क्वालिफाई कर जाएंगे. हमारी दिक्कत ये है कि हम तीनों चीजें एक साथ अच्छी नहीं कर पाते. हमने अच्छी गेंदबाजी की, अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं की. अगर हम तीनों चीजें अच्छे से करें तो हम अलग कहलाएंगे."
PAKvsSA: पाकिस्तान के कोच ने जीत के बावजूद कहा- हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की
लंदन : रोज बोल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 49 रनों से हराया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभी भी क्वालिफाई हो सकती है अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका का क्वालिफाई होने का सपना टूट गया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तान के कोच ने पत्रकारों से बात की.
कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तानी टीम के अहम कैच छोड़ने के बारे में कहा,"हम ट्रेन होते हैं और हम बहुत मेहनत करते हैं. अब हम आने वाले दिनों में मैचों में कैच नहीं छोड़ेंगे. ये नॉकआउट हमारे लिए अहम है." उन्होंने पाकिस्तान की जीत पर कहा,"हम इस विश्व कप में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. अगर हम अपने अगले तीनों मैच जीत जाएं तो हम क्वालिफाई कर जाएंगे. हमारी दिक्कत ये है कि हम तीनों चीजें एक साथ अच्छी नहीं कर पाते. हमने अच्छी गेंदबाजी की, अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फील्डिंग अच्छी नहीं की. अगर हम तीनों चीजें अच्छे से करें तो हम अलग कहलाएंगे."
विश्व कप टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए आर्थर ने कहा,"बहुत अच्छा लग रहा है. खिलाड़ी बहुत दुखी थे इस हफ्ते, हम सब दुखी थे. वो ज्यादा सोते नहीं थे, ट्रेनिंग करते थे और इसका फल आज हमें मिला. हम किसी को भी हरा सकते हैं. चाहे वो न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो, बांग्लादेश हो."
आपको बता दें कि हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के मैच में निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी.
Conclusion: