ब्रिस्बेन : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी तारीफ पूरी दुनिया करती है. पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने बाबर आजम को खुद का गोद लिया हुआ बेटा बताया है साथ ही बाबर के परिवार की भी तारीफ की है.
साउथ अफ्रीका के आर्थर को मुख्य कोच से पद से हटा कर मिस्बाह उल हक को जिम्मेदारी दे दी गई थी. 51 वर्षीय आर्थर ने कहा कि बाबर और उनके बीच एक खास रिश्ता है और वो उनकी बल्लेबाजी देख कर बहुत खुश होते हैं. उन्होंने बाबर के अच्छे भविष्य की भी कामना की.
आर्थर ने पहले भी बाबर की तारीफें की हैं. उन्होंने कहा था,"बाबर दुनिया के पांच बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. आपको पता है कि वो अपनी कमाई का एक-एक पैसा अपने घर भेज देता है. एक बार फैमिली डिनर के वक्त उसके पिता ने उसकी बहुत तारीफ की थी और कहा था कि बाबर उनके परिवार को किस तरह गर्व महसूस करवाता है."