मैनचेस्टर : भारत के न्यूजीलैंड से विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में 18 रनों से हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली को ट्रोल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की मजाकिया तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही उनके हाथ में बोर्डिंग पास पकड़ा कर कैप्शन में लिखा है- टिकट्स प्लीज.
आपको बता दें कि माइकल वॉन भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रोल करने का मौका कभी नहीं छोड़ते. कोहली ने मैच हारने के बाद कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छा किया लेकिन ये 40-45 मिनट के खराब क्रिकेट के कारण हम फाइनल में जाने से चूक गए.आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से मात खाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की है और कहा कि उन्होंने हमेशा भारत को दबाव में रखा. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक खिंचे इस सेमीफाइनल में भारत 49.3 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गया और 18 रनों से मैच हार गया.
मैच के बाद कोहली ने कहा,"इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि ये कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था."कोहली ने कहा,"न्यूजीलैंड इस जीत की हकदार थी. उन्होंने हमेशा हमें दबाव में रखा. वहीं मुझे लगता है कि हमारा शॉट्स का चयन और बेहतर हो सकता था. अन्यथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली. हमने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला मुझे उस पर गर्व है."