सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने बुधवार को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अपनी 'सर्वश्रेष्ठ विरोधी एकादश' में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2005 से 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हसी ने उन खिलाड़ियों को अपनी एकादश में जगह दी है जिनके खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेले.
![Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Virender Sehwag, MS Dhoni, Michael Hussey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/maxresdefault1588159873854-50_2904email_1588159885_299.jpg)
इस 44 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए मशहूर सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को अपनी सलामी जोड़ी बनाया है. मध्यक्रम में उन्होंने ब्रायन लारा, तेंदुलकर, कोहली, जैक कैलिस और कुमार संगकारा को रखा है.
हसी ने तेंदुलकर और कोहली को बल्लेबाजी क्रम में चौथे और पांचवें नंबर पर रखा है. उनके गेंदबाजी आक्रमण में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं.
![Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Virender Sehwag, MS Dhoni, Michael Hussey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/707800051588159873854-75_2904email_1588159885_671.jpg)
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि उनके लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के उनके पूर्व साथी महेंद्र सिंह धोनी को बाहर रखना मुश्किल था. उन्होंने हालांकि अपने फैसले को सही बताया कि क्योंकि खेल के लंबे प्रारूप को देखते हुए उन्होंने धोनी पर संगकारा को प्राथमिकता दी.
हसी ने कहा, 'कुमार संगकारा, महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स को लेकर मुझे काफी माथापच्ची करनी पड़ी. लेकिन मेरा मानना है कि धोनी और डि विलियर्स ने टी20 और वनडे में अधिक प्रभाव छोड़ा है. संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभाव छोड़ा है.'
![Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Virender Sehwag, MS Dhoni, Michael Hussey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dhoni1588159873855-15_2904email_1588159885_718.jpg)
हसी से ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का नेट्स पर सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल होता था. उन्होंने कहा, 'अगर आपने नेट सत्र आसानी से झेल दिया तो फिर आप टेस्ट क्रिकेट की कैसी भी परिस्थिति से पार पा सकते हो. मैं जब खेला करता था तब यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की वास्तविक मजबूती थी.'
माइकल हसी की सर्वश्रेष्ठ विरोधी एकादश :
वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक कैलिस, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन.