ETV Bharat / sports

माइकल होल्डिंग ने बताए अपने पसंदीदा चार गेंदबाजों के नाम, स्टेन सहित ये गेंदबाज हैं शामिल -  माइकल होल्डिंग

माइकल होल्डिंग ने कहा कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं.

Michael Holding
Michael Holding
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:04 PM IST

लंदन: अपने जमाने के वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अपने साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी रॉबर्ट्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को भी अपने पसंदीदा चार तेज गेंदबाजों में शामिल किया है.

इस 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मीडिया से कहा कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं.

Michael Holding
डेल स्टेन

अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में 23.68 की औसत से 249 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने कहा, 'मेरा उन तीनों (मार्शल, रॉबर्ट्स और लिली) के साथ खेलने का अनुभव है लेकिन स्टेन को मैंने केवल खेलते हुए देखा और आप उन्हें तस्वीर से बाहर नहीं कर सकते हो. वह एक युग का महान तेज गेंदबाज रहा है. आप उसे खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च कर सकते हैं.'

स्टेन ने अपने करियर में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए. होल्डिंग ने लिली को संपूर्ण गेंदबाज करार दिया.

Michael Holding
डेनिस लिली

उन्होंने कहा, ‘‘लिली के पास लय, आक्रामकता, नियंत्रण था. शुरू में वह काफी तेज था लेकिन पीठ की चोट के बाद उन्हें अपना एक्शन पूरी तरह से बदलना पड़ा था और उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने के अलग तरीके ढूंढने पड़े थे."

Michael Holding
मैलकम मार्शल

अपने साथी मार्शल के बारे में होल्डिंग ने कहा, ‘‘मैलकम ने अच्छी लय के साथ शुरुआत की लेकिन समय बीतने के साथ उसने तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा. वह बल्लेबाजों का बहुत जल्दी और आसानी से आकलन कर लेता था."

Michael Holding
एंडी रॉबर्ट्स

रॉबर्ट्स के बारे में उन्होंने कहा, 'एंडी से मैंने बहुत कुछ सीखा. मेरे करियर के दौरान वह अधिकतर कमरे में मेरा साथी रहा और हम लगभग हर रात क्रिकेट पर ढेर सारी बातें करते थे. कई बार हम अपने कमरे में खाना मंगाते थे और क्रिकेट पर बातें करते रहते थे. आप को विश्वास नहीं होगा कि उसे क्रिकेट का कितना ज्ञान था.'

लंदन: अपने जमाने के वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अपने साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी रॉबर्ट्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को भी अपने पसंदीदा चार तेज गेंदबाजों में शामिल किया है.

इस 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मीडिया से कहा कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं.

Michael Holding
डेल स्टेन

अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में 23.68 की औसत से 249 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने कहा, 'मेरा उन तीनों (मार्शल, रॉबर्ट्स और लिली) के साथ खेलने का अनुभव है लेकिन स्टेन को मैंने केवल खेलते हुए देखा और आप उन्हें तस्वीर से बाहर नहीं कर सकते हो. वह एक युग का महान तेज गेंदबाज रहा है. आप उसे खेलते हुए देखने के लिए पैसा खर्च कर सकते हैं.'

स्टेन ने अपने करियर में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए. होल्डिंग ने लिली को संपूर्ण गेंदबाज करार दिया.

Michael Holding
डेनिस लिली

उन्होंने कहा, ‘‘लिली के पास लय, आक्रामकता, नियंत्रण था. शुरू में वह काफी तेज था लेकिन पीठ की चोट के बाद उन्हें अपना एक्शन पूरी तरह से बदलना पड़ा था और उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने के अलग तरीके ढूंढने पड़े थे."

Michael Holding
मैलकम मार्शल

अपने साथी मार्शल के बारे में होल्डिंग ने कहा, ‘‘मैलकम ने अच्छी लय के साथ शुरुआत की लेकिन समय बीतने के साथ उसने तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा. वह बल्लेबाजों का बहुत जल्दी और आसानी से आकलन कर लेता था."

Michael Holding
एंडी रॉबर्ट्स

रॉबर्ट्स के बारे में उन्होंने कहा, 'एंडी से मैंने बहुत कुछ सीखा. मेरे करियर के दौरान वह अधिकतर कमरे में मेरा साथी रहा और हम लगभग हर रात क्रिकेट पर ढेर सारी बातें करते थे. कई बार हम अपने कमरे में खाना मंगाते थे और क्रिकेट पर बातें करते रहते थे. आप को विश्वास नहीं होगा कि उसे क्रिकेट का कितना ज्ञान था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.