हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में मयंक ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. जबकि दूसरी पारी में वो 7 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में चायकाल के बाद 61 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की जिसके बाद रोहित शर्मा मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद मयंक अग्रवाल का साथ देने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 58 रनों की पारी खेली लेकिन डू प्लेसी के हाथों लपक लिए गए.
-
That's another fine century from @mayankcricket 🙌👌 pic.twitter.com/6jWSOKwMUg
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's another fine century from @mayankcricket 🙌👌 pic.twitter.com/6jWSOKwMUg
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019That's another fine century from @mayankcricket 🙌👌 pic.twitter.com/6jWSOKwMUg
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019
मयंक और पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. पुजारा ने 112 गेंदे खेलकर 58 रन बनाए लेकिन डू प्लेसी के हाथों रबाडा की गेंद पर लपक लिए गए.
फिलेंडर किफायती रहे
मेहमान टीम ने अभी तक अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. पदार्पण कर रहे एनरिक नोर्टजे पांच ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन खर्च कर चुके हैं. विकेट लेने वाले राबाडा 10 ओवरों में 26 रन दिए हैं. वार्नोन फिलेंडर किफायती रहे हैं. सात ओवरों में उन्होंने एक मेडेन फेंका है और सिर्फ आठ रन दिए हैं.