इंदौर : मयंक अग्रवाल ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 130 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है. मयंक ने 183 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से ये शतक पूरा किया. मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में टेस्ट में डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 76 और 42 रन बनाए थे.
मयंक अग्रवाल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 215 रन बनाए थे.
भारत में पहले चार टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- 4 एवर्टन वीक
- 3 गैरी सोबर्स
- 3 केन बैरिंगटन
- 3 मोहम्मद अजहरुद्दीन
- 3 एंडी फूल
- 3 एंड्रयू स्ट्रॉस
- 3 मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल का टेस्ट में पहली पारी का स्कोर
- 76 vs ऑस्ट्रेलिया (एमसीजी)
- 77 vs ऑस्ट्रेलिया (एससीजी)
- 5 vs वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड)
- 55 vs वेस्टइंडीज (किंग्स्टन)
- 215 vs दक्षिण अफ्रीका (विजाग)
- 108 vs दक्षिण अफ्रीका (पुणे)
- 10 vs दक्षिण अफ्रीका (रांची)
- 150 * vs बांग्लादेश (इंदौर)