शारजाह: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और सालामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने शानदार खेल से उनको अपने इस फैसले पर अफसोस करने पर मजबूर कर दिया. मयंक ने 50 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 106 रन बनाए. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है, जबकि इस सत्र में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा शतक है.
-
💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Maiden CENTURY in the IPL for @mayankcricket. What an innings this has been by the #KXIP opener.#Dream11IPL pic.twitter.com/vHzCtt5UHu
">💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Maiden CENTURY in the IPL for @mayankcricket. What an innings this has been by the #KXIP opener.#Dream11IPL pic.twitter.com/vHzCtt5UHu💯
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Maiden CENTURY in the IPL for @mayankcricket. What an innings this has been by the #KXIP opener.#Dream11IPL pic.twitter.com/vHzCtt5UHu
इसके साथ ही मयंक आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है. पठान ने आईपीएल 2010 में सिर्फ 37 गेंदो में शतक लगाया था.
अब मयंक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं. विजय ने आईपीएल 2010 में ही 46 गेंदो में शतक लगाया था.
केएल राहुल के साथ मयंक ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल के इतिहास में ओपनिंग विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
राहुल 54 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने सात चौके और एक छक्का लगाया. ये इस सीजन का उनका दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार नाबाद शतक लगाया था.
वहीं पंजाब का ये तीसरा मुकाबला है. पंजाब ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी जबकि पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की टीम अंकतालिका में दो मैचों में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इन दोनों ने बेंगलोर के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ मयंक और राहुल की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.