ETV Bharat / sports

'भारतीय गेंदबादों की बाउंसर वैग्नर से ज्यादा प्रभावी नहीं होंगी' - MATTHEW WADE NEWS

मैथ्यू वेड ने कहा है कि मुझे लगता है कि हमें भारतीय टीम से यह देखने को मिल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह उतने असरदार होंगे जितने वैग्नर थे.

मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:56 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैग्नर की जमकर तारीफ की और उनकी बाउंसर गेंदों को याद किया है. पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई सीरीज में वैग्नर ने अपनी बाउंसरों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.

नील वैग्नर
नील वैग्नर

वेड ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस साल होने वाली सीरीज में ऐसा ही कुछ करना चाहेगा लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारतीय तेज गेंदबाजों की बाउंसर वैग्नर जैसी असरकारी होंगी. भारत को इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

वेड ने कहा, "टीमें कोशिश जरूर करेंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा सफल रहेंगी. मुझे नहीं लगता कि किसी ने मैच में उनके जैसे बाउंसरें फेंकी होंगी, और निरंतरता के साथ फेंकी होंगी, रन भी नहीं दिए होंगे और विकेट भी लिए होंगे."

मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड

यह भी पढ़ें- गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का हुआ निधन

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें भारतीय टीम से यह देखने को मिल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह उतने असरदार होंगे जितने वैग्नर थे. ईमानदारी से कहूं तो वह काफी लंबे समय से कर रहे हैं. मैंने कभी ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर फेंकने में इतना सटीक हो."

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैग्नर की जमकर तारीफ की और उनकी बाउंसर गेंदों को याद किया है. पिछले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई सीरीज में वैग्नर ने अपनी बाउंसरों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.

नील वैग्नर
नील वैग्नर

वेड ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस साल होने वाली सीरीज में ऐसा ही कुछ करना चाहेगा लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारतीय तेज गेंदबाजों की बाउंसर वैग्नर जैसी असरकारी होंगी. भारत को इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

वेड ने कहा, "टीमें कोशिश जरूर करेंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा सफल रहेंगी. मुझे नहीं लगता कि किसी ने मैच में उनके जैसे बाउंसरें फेंकी होंगी, और निरंतरता के साथ फेंकी होंगी, रन भी नहीं दिए होंगे और विकेट भी लिए होंगे."

मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड

यह भी पढ़ें- गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का हुआ निधन

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें भारतीय टीम से यह देखने को मिल सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह उतने असरदार होंगे जितने वैग्नर थे. ईमानदारी से कहूं तो वह काफी लंबे समय से कर रहे हैं. मैंने कभी ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर फेंकने में इतना सटीक हो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.