नॉटिंघम : आज विश्व कप 2019 के 26वें मैच में बांग्लादेश के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती होगी. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि बांग्लादेश कंगारुओं को हराने में अपनी पूरी ताकत लगा सकती है. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को हराया है, अब ये चाहेंगे कि डिफेंडिंग चैंपियन्स पर भी वे फतह हासिल कर लें. आपको बता दें कि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साल 2005 में हराया था. अब 14 साल बाद वे ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से ट्रेंट ब्रिज में उतरेंगे.
Video : 14 साल बाद कंगारुओं को हराने उतरेगा बांग्लादेश, कप्तान ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
कंगारुओं के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मोर्तजा ने कंगारुओं को केवल एक बार हराने के बारे में कहा,"14 साल पहले हमने उन्हें हराया था. मुझे लगता है कि अब चीजें बहुत बदल गई हैं. हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो किसी भी टीम को हरा सकते हैं."
नॉटिंघम : आज विश्व कप 2019 के 26वें मैच में बांग्लादेश के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती होगी. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि बांग्लादेश कंगारुओं को हराने में अपनी पूरी ताकत लगा सकती है. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को हराया है, अब ये चाहेंगे कि डिफेंडिंग चैंपियन्स पर भी वे फतह हासिल कर लें. आपको बता दें कि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार साल 2005 में हराया था. अब 14 साल बाद वे ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से ट्रेंट ब्रिज में उतरेंगे.
Video : 14 साल बाद कंगारुओं को हराने उतरेगा बांग्लादेश, कप्तान ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
नॉटिंघम : आज विश्व कप 2019 के 26वें मैच में बांग्लादेश के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बड़ी चुनौती होगी. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होगा क्योंकि बांग्लादेश कंगारुओं को हराने में अपनी पूरी ताकत लगा सकती है. बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज को हराया है, अब ये चाहेंगे कि डिफेंडिंग चैंपियन्स पर भी वे फतह हासिल कर लें. आपको बता दें कि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जितने भी मैच खेले हैं जिसमें से केवल एक में जीत हासिल की है. ये जीत उन्होंने साल 2005 में हासिल की थी. अब 14 साल बाद वे ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से ट्रेंट ब्रिज में उतरेंगे.
विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस टूर्नामेंट में वे दो शतक जड़ा चुके हैं. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (384) रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. बांग्लादेश के अब चार मैच बचे हैं जसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें इन सभी चार टीमों को हराना होगा.
कंगारुओं के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशर्फे मोर्तजा ने कंगारुओं को केवल एक बार हराने के बारे में कहा,"14 साल पहले हमने उन्हें हराया था. मुझे लगता है कि अब चीजें बहुत बदल गई हैं. हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो किसी भी टीम को हरा सकते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये आसान नहीं होगा क्योंकि यहां की कंडीशंस और जिस तरह के फॉर्म में ऑस्ट्रेलियाई टीम नजर आ रही है, हमें मुश्किल हो सकती है. लेकिन जैसा मैंने कहा इन लड़कों पर मुझे भरोसा है. हम खेलेंगे और देखते हैं क्या होता है."
शाकिब अल हसन के बारे में कप्तान ने कहा,"मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारी टीम वन मैन आर्मी है. शाकिब रन बना रहा है, ये अच्छी बात है. लेकिन अगर आप दूसरी तरफ देखें तो दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं. मुश्तफिजुर रहमान ने पिछले मैच में दो विकेट लिए थे. मोहम्मद सैफुद्दिन ने क्रिस गेल का विकेट लिया था. इसलिए मैं नहीं कहूंगा कि ये वन मैन आर्मी है. अगर कोई 100 रन बना रहा है तो सारे कैमरे और मीडिया उसकी तरफ हो जाती है."
मोर्तजा ने विंडीज और ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग अटैक के बारे मैं बात करते हुए कहा,"मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत सारे वैरिएशन हैं. उनके पास पैट कमिंस है जो गेंद की पेस बदल सकते हैं. उनके पास अच्छी कलाई के स्पिनर्स हैं. नाथन लायन, एडम जंपा."
Conclusion: