ETV Bharat / sports

मार्नस लाबुशैन ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को कोहली से बेहतर बताया

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन का मानना है कि स्मिथ की अलग-अलग परिस्थितियों में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें अलग साबित करती है.

Virat Kohli and Steve Smith
Virat Kohli and Steve Smith
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने टेस्ट क्रिकेट में हमवतन स्टीव स्मिथ को विराट कोहली के ऊपर तरजीह दी है, लेकिन माना है कि सीमित ओवरों में भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है.

टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली शीर्ष दो बल्लेबाज हैं. लाबुशैन का मानना है कि स्मिथ की अलग-अलग परिस्थितियों में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें अलग साबित करती है.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
मार्नस लाबुशैन

एक अखबार ने लाबुशैन के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि स्मिथ ने बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में हर परिस्थिति में रास्ता निकाल सकते हैं. इसलिए यही बात उन्हें टेस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी बनाती है."

मार्शन लाबूशाने ने आगे बात करते हुए कहा कि चाहे भारत हो या फिर इंग्लैंड हो वो हर जगह अपने तरीका निकाल लेते हैं.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, "उन्होंने भारत में रन किए, इंग्लैंड में रन किए. ऑस्ट्रेलिया में वे निरंतरता के साथ रन बना ही रहे हैं. इसलिए उनके लिए यह शायद मायने ही नहीं लगता कि वह कहां खेल रहे हैं और किन परिस्थिति में खेल रहे हैं, वह रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं. विराट ने भी यही किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैं स्मिथ के साथ जाऊंगा."

टेस्ट क्रिकेट में विराट के 27 शतक हैं जबकि स्मिथ के 26 शतक हैं. तो वहीं औसत के मामले में स्मिथ विराट से आगे हैं और उनका औसत 62.84 का है.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
विराट कोहली

उन्होंने कहा, "विराट सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार हैं. वह जिस तरह से पारी खत्म करते हैं, वह जिस तरह से मैच खत्म करते हैं, जिस तरह से रनों के लक्ष्य का पीछा करते हैं. मुझे लगता है कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है."

लाबुशैन को इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने टेस्ट क्रिकेट में हमवतन स्टीव स्मिथ को विराट कोहली के ऊपर तरजीह दी है, लेकिन माना है कि सीमित ओवरों में भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है.

टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली शीर्ष दो बल्लेबाज हैं. लाबुशैन का मानना है कि स्मिथ की अलग-अलग परिस्थितियों में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें अलग साबित करती है.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
मार्नस लाबुशैन

एक अखबार ने लाबुशैन के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि स्मिथ ने बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में हर परिस्थिति में रास्ता निकाल सकते हैं. इसलिए यही बात उन्हें टेस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी बनाती है."

मार्शन लाबूशाने ने आगे बात करते हुए कहा कि चाहे भारत हो या फिर इंग्लैंड हो वो हर जगह अपने तरीका निकाल लेते हैं.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
स्टीव स्मिथ

उन्होंने कहा, "उन्होंने भारत में रन किए, इंग्लैंड में रन किए. ऑस्ट्रेलिया में वे निरंतरता के साथ रन बना ही रहे हैं. इसलिए उनके लिए यह शायद मायने ही नहीं लगता कि वह कहां खेल रहे हैं और किन परिस्थिति में खेल रहे हैं, वह रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं. विराट ने भी यही किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैं स्मिथ के साथ जाऊंगा."

टेस्ट क्रिकेट में विराट के 27 शतक हैं जबकि स्मिथ के 26 शतक हैं. तो वहीं औसत के मामले में स्मिथ विराट से आगे हैं और उनका औसत 62.84 का है.

Virat Kohli and Steve Smith, Marnus Labuschagne
विराट कोहली

उन्होंने कहा, "विराट सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार हैं. वह जिस तरह से पारी खत्म करते हैं, वह जिस तरह से मैच खत्म करते हैं, जिस तरह से रनों के लक्ष्य का पीछा करते हैं. मुझे लगता है कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है."

लाबुशैन को इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.