मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जिन छह नए नामों को केंद्रीय अनुबंधित सूची में शामिल करने की घोषणा की है, उनमें लाबुशेन के अलावा, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जोए बर्न्स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं.
मार्नस लाबुशेन की वापसी काफी दमदार रही
वहीं, जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किया गया है, उनमें नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एश्टन टर्नर शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवल हॉन्स कहा, " मार्नस लाबुशेन की वापसी काफी दमदार रही है, जो कि एक अच्छा टेस्ट मैच खिलाड़ी बनकर उभरा है. टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एश्टन एगर का फॉर्म असाधारण रहा है जबकि केन रिचर्डसन टी 20 और वनडे में शानदार रहे हैं."
इस सूची में 20 खिलाड़ी शामिल हैं
सभी को पिछले 12 महीनों में अनुबंधित सूची में अपग्रेड किया गया था. लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2018 में पदार्पण किया था और वो आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गये थे. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 63 से अधिक औसत से 1459 रन बनाए है. बर्न्स का टेस्ट और वनडे दोनों में औसत 50 से अधिक है।. ख्वाजा पिछले पांच साल में पहली बार अनुबंध सूची से हटाया गया है. उन्हें पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में नहीं चुना गया है. इस सूची में 20 खिलाड़ी शामिल हैं.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले 12 महीनों के लिए 15 महिला खिलाड़ियों को भी केंद्रीय अनुबंध सूची में रखा है. इस सूची में ताहिला मैकग्रा भी शामिल हैं जिन्होंने 2017 से राष्ट्रीय टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है. मैकग्रा के अलावा टेआला व्लामिनेक और अनाबेल सदरलैंड इस सूची में शामिल नये चेहरे हैं. निकोल बोल्टन, एलिस विलानी और एरिन बर्न्स को इसमें जगह नहीं मिली.
केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किए गए पुरूष खिलाड़ी -
एश्टन एगर, जोए बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध में शामिल महिला खिलाड़ी-
निकोला केरी, एशलेग गार्डनर, रशेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मेग लैनिंग, ताहिला मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, अनाबेल सदरलैंड, टेआला व्लामिनेक, जॉर्जिया वेयरहम