लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वुड अपने गेंदबाजी स्पैल के चौथे ओवर में चोटिल हो गए.
इसके बाद वुड के स्थान पर आर्चर को मैदान भेजा गया, लेकिन आर्चर भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. आर्चर के चोटिल होने के बाद जोए रूट को उनके स्थान पर मैदान में भेजा गया.
यह भी पढ़ें- 'हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं'
वुड के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं. मोर्गन को शुक्रवार को ही ऊंगलियों में चोट लग गई थी.
मोर्गन को एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. लेकिन वो पूरी तरह से फिट हैं. इंग्लैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है.