डरबन: पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर का मैदान के अंदर और बाहर कड़े दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनना तय है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,"कार्यवाहक क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ शनिवार को बाउचर को दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच नियुक्त करने की घोषणा करेंगे."
![साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5368445_mark-boucher.jpg)
वर्तमान अंतरिम टीम निदेशक इनोक नकवे के भी पद पर बने रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को भविष्य में बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है.
इससे पहले, पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपना निदेशक चना था. सीएसए के अनुसार स्मिथ अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक इस पद पर बने रहेंगे.