मेलबर्न: मार्कस स्टोइनिस ने मेलबर्न स्टार्स के लिए 79 गेंद में 147 रन की पारी खेलकर बिग बैश लीग (बीबीएल) इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. उनकी इस आक्रामक पारी से मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर सिडनी सिक्सर्स पर 44 रन से जीत हासिल की.
स्टोइनिस ने इस विस्फोटकीय पारी के दौरान 13 चौके और आठ छक्के जमाए. इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2020 सत्र की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया. वह भारत में आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं.
स्टोइनिस ने इस तरह दो साल पहले बनाए गये डार्सी शार्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा जिसमें उन्होंने 69 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराइट (59) ने मेलबर्न स्टार्स को निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की.
-
You've just gotta watch this highlights package of Marcus Stoinis' 147no @dream11 | #BBL09 pic.twitter.com/IZqEt2VZJE
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">You've just gotta watch this highlights package of Marcus Stoinis' 147no @dream11 | #BBL09 pic.twitter.com/IZqEt2VZJE
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2020You've just gotta watch this highlights package of Marcus Stoinis' 147no @dream11 | #BBL09 pic.twitter.com/IZqEt2VZJE
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2020
इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी इस पारी को बेहतरीन करार दिया.
स्टोइनिस आठ पारियों में 331 रन बनाकर बीबीएल के इस सत्र की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई आल राउंडर का यह इस प्रारूप में पहला शतक है.