अहमदाबाद: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हर दिन कुछ न कुछ नया सीखकर खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में अमिट छाप छोड़ना चाहते हैं. अश्विन ने अपने 10 साल के करियर में आठ 'मैन ऑफ द सीरीज' पुरस्कार जीत लिए हैं और वह हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेट की बराबरी करने से महज आठ विकेट दूर हैं.
अश्विन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह चीज मेरे दिमाग में भी नहीं आई और अगर आप इस पर मेरे विचार लेना चाहते हैं तो वह बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं. काफी चीजें हैं जो मैंने उनसे सीखी हैं. जब भज्जू पा ने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था तो मैं ऑफ स्पिनर बना भी नहीं था. 2001 में मशहूर श्रृंखला (तीन टेस्ट में 32 विकेट) के कारण वह (हरभजन) प्रेरणास्रोत भी थे. 2001 में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक ऑफ स्पिनर बनूंगा, मेरा मतलब है कि किसी ने इन चीजों की कल्पना भी की होगी."
एंटिगा टी20 : श्रीलंका ने विंडीज को 43 रनों से हराया
-
Life lessons, courtesy @ashwinravi99 👍👍#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/hDOQbgkUMF
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Life lessons, courtesy @ashwinravi99 👍👍#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/hDOQbgkUMF
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021Life lessons, courtesy @ashwinravi99 👍👍#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/hDOQbgkUMF
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाए. उन्होंने आगे कहा, "मैं भाग्यशाली रहा कि जब मैं टीम में आया तो भज्जू पा के साथ खेला और अनिल भाई के साथ भी खेला लेकिन अब मैं अपनी छाप छोड़ना चाहूंगा. मैं खुद को बेहतर बनाते रहना चाहता हूं, सीखना चाहता हूं और यह मेरी प्रकृति है."
पिच की आलोचना करने वालों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह देखना पसंद करेंगे कि जब भारतीय टीम उप महाद्वीप के बाहर मैच खेलने जाएगी और उन्हें हरियाली पिच दी जाएगी तो वैश्विक मीडिया इस पर किस तरह प्रतिक्रया देती है.
-
🗣️ "The is one of the happiest phases of my career."@ashwinravi99 on bonding with the team while being in the bio-bubble 👌👌@Paytm #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/zLOsgzz69N
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗣️ "The is one of the happiest phases of my career."@ashwinravi99 on bonding with the team while being in the bio-bubble 👌👌@Paytm #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/zLOsgzz69N
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021🗣️ "The is one of the happiest phases of my career."@ashwinravi99 on bonding with the team while being in the bio-bubble 👌👌@Paytm #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/zLOsgzz69N
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
अश्विन ने कहा, "इस श्रृंखला में जीत इस बात का सबूत है कि यह वास्तव में अच्छी भारतीय क्रिकेट टीम है. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा. एक दिन मैं सुन रहा था कि सन्नी भाई (सुनील गावस्कर) क्या कह रहे थे, यह समझ आता है."
अश्विन दिग्गज गावस्कर के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश पंडितों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाए क्योंकि उनका पसंदीदा काम भारतीय पिचों की आलोचना करना रहा है.