ब्रिस्टल: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के तुरंत बाद कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वापस टीम के साथ आ जाएंगे.
एसएलसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. एसएलसी ने कहा,"लसिथ मलिंगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के तुरंत बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है. वो 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं."
आपको बता दें मलिंग ने अभी तक इस विश्व कप में तीन मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि श्रीलंका का एक मैच बारिश के कारण धुल चुका है. 7 जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण धुल गया था.
Read more: शिखर धवन को लेकर टीम प्रबंधन असमंजस में, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
गौरतलब है कि श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में उसने वापसी करते हुए अफगानिस्तान को हराया था. ब्रिस्टल में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.