साउथैम्प्टन: श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि वो किसी भी खिलाड़ी को स्लोआर गेंद की कला सिखाने के लिए तैयार हैं.
मलिंगा विश्व कप के पहले हुए अभ्यास मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को सुझाव देते हुए नजर आए.
हालांकि, सोमवार को हुए मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले ये उनका आखिरी अभ्यास मैच था.
35 वर्षीय मलिंगा ने कहा,"क्रिकेट से छोटे प्रारूप में मिश्रण बहुत महत्वपूर्ण है. आईपीएल के दौरान स्टोइनिस ये जानना चाहते थे कि मैं कैसे वो गेंद डालता हूं."
मलिंगा ने कहा,"मैं उन्हें सुझाव देना चाहता था, इसी तरह से क्रिकेट आगे बढ़ता है. जो भी जानना चाहता है, मैं उसकी मदद करुंगा. मैं उनके साथ स्लोअर गेंद डालने की कला को साझा करुंगा और ये बताऊंगा कि किस समय और क्यों इसका उपयोग करना है."
मलिंगा को स्लोअर गेंद में माहिर माना जाता है और उन्होंने कई मौकों पर इसका उपयोग करते हुए विकेट निकाले हैं. हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने इसका उपयोग करते हुए मुंबई इंडियंस को एक रन से जीत दिलाई थी.
उन्होंने कहा,"कला सबसे पहले आती है, फिर आपको खेल का विश्लेषण करना होता है. ये दो चीजं गेंदबाज को अच्छी करनी होती है."
उन्होंने आगे कहा,"क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन गेंदबाज इस खेल को बदल सकते हैं."