ETV Bharat / sports

ब्रैड हॉग ने बताया अश्विन और लायन में से कौन है बेहतर ऑफ स्पिनर

रविचंद्रन अश्विन एक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि हमवतन नाथन लायन खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बेहतर ऑफ स्पिनर हैं.

former Australia chinaman bowler Brad Hogg
former Australia chinaman bowler Brad Hogg
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 2:49 PM IST

हैदराबाद : इस जानलेवा महामारी की वजह से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्टऔर 123 वनडे खेलने वाले 49 वर्षीय ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया.

सवाल-जवाब का सेशन

nathon and ashwin
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन

चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक समेत कई बड़े खेल इवेंट को फिलहाल स्थगित या रद कर दिया गया है. सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने हॉग से पूछा कि लायन और अश्विन में कौन बेहतर ऑफ स्पिनर है.

  • I feel Lyon has has taken the mantle from Ashwin over the last year just as the best off spinner, but I love the way both continue to improve there games and not be complacent where they are at. #hoggytime https://t.co/KusIOxpzw8

    — Brad Hogg (@Brad_Hogg) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉग का ट्वीट

हॉग ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे लगता है कि लायन ने पिछले साल की तुलना में अश्विन से बेहतर खेल दिखाया है लेकिन मुझे खुशी है कि दोनों अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान देते हैं.

lyon
नाथन लियोन

संभवत: हॉग ने अपने निष्कर्ष को इस तथ्य को ध्यान में रखा निकाला है कि लियोन की तुलना में अश्विन को विदेशी सरजमीं पर सफलता नहीं मिली है, वहीं लायन ने सभी परिस्थितियों में विकेट हासिल किए हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 विकेट और 111 वनडे में 150 विकेट लिए हैं. जबकि, लायन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट और 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं.

हैदराबाद : इस जानलेवा महामारी की वजह से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लॉकडाउन के दौरान फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है. इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्टऔर 123 वनडे खेलने वाले 49 वर्षीय ब्रैड हॉग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया.

सवाल-जवाब का सेशन

nathon and ashwin
रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन

चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक समेत कई बड़े खेल इवेंट को फिलहाल स्थगित या रद कर दिया गया है. सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने हॉग से पूछा कि लायन और अश्विन में कौन बेहतर ऑफ स्पिनर है.

  • I feel Lyon has has taken the mantle from Ashwin over the last year just as the best off spinner, but I love the way both continue to improve there games and not be complacent where they are at. #hoggytime https://t.co/KusIOxpzw8

    — Brad Hogg (@Brad_Hogg) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉग का ट्वीट

हॉग ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे लगता है कि लायन ने पिछले साल की तुलना में अश्विन से बेहतर खेल दिखाया है लेकिन मुझे खुशी है कि दोनों अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान देते हैं.

lyon
नाथन लियोन

संभवत: हॉग ने अपने निष्कर्ष को इस तथ्य को ध्यान में रखा निकाला है कि लियोन की तुलना में अश्विन को विदेशी सरजमीं पर सफलता नहीं मिली है, वहीं लायन ने सभी परिस्थितियों में विकेट हासिल किए हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 विकेट और 111 वनडे में 150 विकेट लिए हैं. जबकि, लायन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट और 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.