डुनेडिन : ऐसे कई मौके होते हैं जब एक फैन खुद को खास महसूस करता है. एक छोटी सी क्रिकेट फैन ने डुनेडिन में स्पेशल महसूस किया. ये बात गुरुवार को अटागो विमेन और वेलिंगटन विमेन के बीच मैच के दौरान का वाक्या है. बल्लेबाज सोफी डिवाइन उस मैच में लंबे-लंबे छक्के लगा रही थीं. ऐसे ही उनका एक शॉट के कारण एक छोटी सी फैन को जा लगा. उसके बाद डिवाइन ने कुछ ऐसा किया जो वो फैन कभी नहीं भूल पाएगी.
डिवाइन ने 38 गेंदों पर 108 रन बनाए थे, ये महिला टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और नौ छक्के लगाए थे और उन्होंने 8.4 ओवर में ही 129 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहीं.
-
🧢 📸 A hat and a snap.
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
All class from @sophdevine77 post-match. She went and sat with the fan who was hit during her innings.
Reports say the kid is doing well 🏏#SuperSmashNZ #CricketNation pic.twitter.com/26SMPM5tU8
">🧢 📸 A hat and a snap.
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 14, 2021
All class from @sophdevine77 post-match. She went and sat with the fan who was hit during her innings.
Reports say the kid is doing well 🏏#SuperSmashNZ #CricketNation pic.twitter.com/26SMPM5tU8🧢 📸 A hat and a snap.
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 14, 2021
All class from @sophdevine77 post-match. She went and sat with the fan who was hit during her innings.
Reports say the kid is doing well 🏏#SuperSmashNZ #CricketNation pic.twitter.com/26SMPM5tU8
आपको बता दें कि उस छोटी फैन को गेंद लगी, मैच के बाद डिवाइन उस फैन से मिलीं और अपनी कैप उन्होंने फैन को दे दी और तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसकी वीडियो वाइट फर्न्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया.
सोफी ने मैच के बाद कहा, "मैं इस सुबह काफी घबराई हुई थी. जब आपके पास लंबा ब्रेक होता है तो आप थोड़े से घबराए हुए होते हो कि क्या आप वापसी कर सकते हो या नहीं. इसलिए मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा."
यह भी पढ़ें- अगर भारत गाबा में जीत जाता है तो ये कोई चमत्कार नहीं होगा : ब्रेट ली
सोफी का शतक न्यूजीलैंड में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज शतक भी है. उन्होंने टिम साइफर्ट के 40 गेंद में बनाए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है. साइफर्ट ने 2017 में माउंट माउंगानुई में नॉर्दन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए ऑकलैंड के खिलाफ यह शतक जमाया था.