ETV Bharat / sports

51 वर्ष के हुए लेजेंडरी स्पिनर शेन वॉर्न, ICC ने खास तरीके से किया विश

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:56 PM IST

शेन वॉर्न आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.

SHANE WARNE
SHANE WARNE

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 339 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लेजेंडरी स्पिनर शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को हुआ था. उन्होंने अपने देश के लिए 15 साल क्रिकेट खेला. आज वे अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. शनिवार को आईसीसी ने ट्विटर के जरिए वॉर्न को विश करते हुए लिखा - सर्वकालिक महान गेंदबाज वॉर्न.

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

आईसीसी ने वॉर्न के किरयर के स्टैट्स लिख कर उनको बर्थडे विश किया. आईसीसी ने ट्वीट किया- 708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट्स, 1999 विश्व कप विजेता, 1993 में बॉल ऑफ द सेंचुरी, आईसीसी हॉल ऑफ फेम. हैप्पी बर्थडे सर्वकालिम महान गेंदबाज शेन वॉर्न.

जनवरी 1992 में वॉर्न ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने उस दिन अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में मार्च 1993 में हुआ था. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले और 194 वनडे मैच खेले.

आईसीसी का ट्वीट
आईसीसी का ट्वीट

टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे और 293 विकेट उन्होंने वनडे क्रिकेट में चटकाए थे, साथ ही उन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिला कर 4172 रन बनाए थे. क्रिकेट इतिहास के महान गेंदबाजों में गिने जाने वाले खिलाड़ी वॉर्न ने 301 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1319 विकेट और 6919 रन बनाए. साथ ही उन्होंने खेले गए 311 लिस्ट ए मैचों में 473 विकेट और 1879 रन बना चुके हैं.

शेन वॉर्न का करियर
शेन वॉर्न का करियर

साल 1994 में उनको विस्डन क्रिकेटर्स ऑफ द इयर चुना गया था. 1997 में उनको 'विस्डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' भी बनाया गया. फिर साल 2004 में भी उनको 'विस्डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' चुना गया था.

1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके वॉर्न ने क्रिकेट को जनवरी 2007 में अलविदा कह दिया. उन्होंने आखिरी बार एशेज सीरीज खेली थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया था.

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 339 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लेजेंडरी स्पिनर शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को हुआ था. उन्होंने अपने देश के लिए 15 साल क्रिकेट खेला. आज वे अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. शनिवार को आईसीसी ने ट्विटर के जरिए वॉर्न को विश करते हुए लिखा - सर्वकालिक महान गेंदबाज वॉर्न.

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

आईसीसी ने वॉर्न के किरयर के स्टैट्स लिख कर उनको बर्थडे विश किया. आईसीसी ने ट्वीट किया- 708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट्स, 1999 विश्व कप विजेता, 1993 में बॉल ऑफ द सेंचुरी, आईसीसी हॉल ऑफ फेम. हैप्पी बर्थडे सर्वकालिम महान गेंदबाज शेन वॉर्न.

जनवरी 1992 में वॉर्न ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने उस दिन अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में मार्च 1993 में हुआ था. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले और 194 वनडे मैच खेले.

आईसीसी का ट्वीट
आईसीसी का ट्वीट

टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे और 293 विकेट उन्होंने वनडे क्रिकेट में चटकाए थे, साथ ही उन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिला कर 4172 रन बनाए थे. क्रिकेट इतिहास के महान गेंदबाजों में गिने जाने वाले खिलाड़ी वॉर्न ने 301 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1319 विकेट और 6919 रन बनाए. साथ ही उन्होंने खेले गए 311 लिस्ट ए मैचों में 473 विकेट और 1879 रन बना चुके हैं.

शेन वॉर्न का करियर
शेन वॉर्न का करियर

साल 1994 में उनको विस्डन क्रिकेटर्स ऑफ द इयर चुना गया था. 1997 में उनको 'विस्डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' भी बनाया गया. फिर साल 2004 में भी उनको 'विस्डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' चुना गया था.

1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके वॉर्न ने क्रिकेट को जनवरी 2007 में अलविदा कह दिया. उन्होंने आखिरी बार एशेज सीरीज खेली थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.