कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) टी-20 टूर्नामेंट के कार्यक्रमों में बदलाव किया है और अब 21 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी, ताकि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास क्वारंटाइन में रहने का समय मिल सके.
LPL की शुरुआत पहले 14 नवंबर से होनी थी. ये फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा 13वें सीजन में खेल रहे खिलाड़ियों को भी इसमें खेलने का मौका मिल सके.
![Lanka Premier league to start from 21 November](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8994988_nhgfgf.jpg)
SLC ने LPL के टूर्नामेंट निदेशक रेविन विक्रमरत्ने के हवाले से कहा, "चूंकि IPL 10 नवंबर तक चलेगा, इसलिए हमने सोचा कि IPL में हिस्सा लेने वाले उन खिलाड़ियों के लिए कुछ समय रखा जाए, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए LPL में खेलना चाहते हैं."
LPL टूर्नामेंट खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट एक अक्टूबर को निकलना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 अक्टूबर का दिया गया है.
इसमें पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें 6 विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे. ये टूर्नामेंट वैसे 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था.
23 मैचों की LPL लीग रांगिरी डांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पालेकेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी.