नई दिल्ली : आईपीएल का 12वां सीजन विवादों से घिरा नजर आ रहा है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था तब ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा कि उनपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे हैं. आपको बता दें कि सुपर ओवर के अलावा पंत के एक ऑडियो के कारण भी ये मैच चर्चा में रहा.
ऋषभ पंत उस ऑडियो में कह रहे हैं,'ये तो वैसे भी चौका है.' ये ऑडियो क्लिप मैच के चौथे ओवर की है जब रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही ऋषभ पंत ने चौका लगने की बात कही वैसे ही उथप्पा ने चौका जड़ दिया. इस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. सोशल मीडिया यूजर्स ये कहते दिखे कि मैच फिक्स था.
इस पर बीसीसीआई ने कहा- पंत ने इस सेंटेंस पहले भी कुछ कहा था जिस पर किसी ने ध्यान भी नहीं दिया. पंत ने श्रेयस अय्यर से कहा था कि वे ऑफसाइड पर फील्डर बढ़ाएं, नहीं तो चौका जाएगा.
वहीं, ललित मोदी ने पंत पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया- ये मजाक है क्या, मुझे विश्वास नहीं हो रहा. इतने बड़े स्तर पर मैच फिक्सिंग हो रही है. कब आईपीएल, बीसीसीआई और आईसीसी जागेंगे. कोई भी अधिकारी इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा, ये शर्मानाक है.