हैदराबाद : यूएई में आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने अच्छे रिकॉर्ड को भुनाते हुए आरसीबी के खिलाफ खेला गया अहम मुकाबला मैच जीत लिया. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए बेहतरीन शतक जड़ दिया. जवाब में बेंगलुरु ने 97 रनों से मैच गंवाया. मैच खत्म होने के बाद कप्तान केएल राहुल काफी खुश दिखे. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि एक कप्तान के रूप में सामने से नेतृत्व करना काफी महत्वपूर्ण होता है. ये पूरी टीम का प्रदर्शन है, वास्तव में खुश हूं.
केएल राहुल ने कहा , "मैंने मैक्सी से कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर रहा. मैक्सी ने कहा कि आप मजाक कर रहे हो. आप वास्तव में अच्छा खेल रहे हो. टॉस के दौरान मैं एक कप्तान के रूप में आता हूं. अन्यथा मैं एक खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते संतुलन रखता हूं. विश्लेषक, कोच और प्रबंधन खुश होंगे."
यह भी पढ़ें- KXIP vs RCB: केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी.. बने ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर राहुल ने कहा, "मैंने अंडर -19 विश्व कप देखा था. उनमें बहुत रोमांचक मैच थे. वह हमेशा तैयार रहता है जब मैं गेंद फेंकता हूं. वह प्रतियोगिता में उतरना चाहता है." गौरतलब है कि केएल राहुल के अलावा इस मैच में रवि बिश्रोई ओर मुरुगन अश्विन ने भी 3-3 विकेट लिए.