लंदन: श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशाल मेंडिस ने स्वीकार किया कि दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद उनकी टीम को इंग्लैंड के हालात में ढलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी और नजरें बल्लेबाजों पर रहेंगी.
श्रीलंका को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया. इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ने 87 रन से मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास मैच हारने के बाद मेंडिस ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम इस पिच पर 300 रन भी बना सकते थे लेकिन बीच के ओवरों में लय खो दी.
उन्होंने कहा, "इससे हमारी रणनीति पर असर पड़ा. हमने अपनी ओर से भरसक कोशिश की लेकिन पर्याप्त रन नहीं बना सके.
ये पढ़ें: WC2019: '1992 के इतिहास को फिर से दोहरा सकती है पाकिस्तान'
उन्होंने कहा, "यहां की पिचें तेज है और हम हालात के अनुरूप ढलने के लिए गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करेंगे."
मेंडिस ने कहा कि पिछले महीने कोलंबो में हुए आतंकी हमले के बाद टीम एकजुट है.
उन्होंने कहा, " यहां लोगों का काफी सहयोग है. मैं कैथोलिक हूं और कुछ खिलाड़ी मुस्लिम हैं और कुछ बौद्ध हैं.श्रीलंका में सभी धर्म समान है. हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और हमें दुनिया भर से सहयोग मिलता है."