नई दिल्ली : भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में शुरुआती दिनों में कप्तान गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम का उनके ऊपर काफी प्रभाव रहा. गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 नें आईपीएल खिताब जीता था. कुलदीप का कहना है कि गंभीर ने उन्हें टीम में चुने जाने को लेकर आश्वसन दिया था जबकि अकरम ने उन्हें मैच के लिए मानसिक तौर कर तैयारी करने में मदद की थी.
फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुलदीप के हावले से लिखा है, "नाइट राइडर्स में शुरुआती दिनों में गौती भाई का मुझ पर काफी प्रभाव रहा था. वह हमेशा मुझसे काफी बात करते थे. सिर्फ नाइइट राइडर्स में ही नहीं बल्कि टीम से जाने के बाद भी वो मुझसे बात करते हैं."
यह भी पढ़ें- COVID-19 : शर्ट, बल्ला, विकेट की नीलामी कर फंड जुटाएंगे जेम्स एंडरसन
साथ ही कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की.
कुलदीप ने यहां तक कह दिया कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं.