बेंगलुरू : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अब कोरोनावायरस को हराने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. संघ ने एक करोड़ रुपये की मदद प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि वो कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 50-50 लाख रुपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देंगे.
केएससीए प्रवक्ता ने कहा, “केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रूपये का योगदान करना चाहता है.”
उन्होंने कहा, “यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है. हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं.”
बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रूपये का दान दिया था. केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों जैसे बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी मदद दी है. इतना ही नहीं कई क्रिकेटर्स ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में योगदान दिया है.
कोरोनावारस के कारण दुनियाभर में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के कारण सरकार ने बड़ा कदम उठाया और देशभप में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. भारत में भी 1000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 24 लोग अपने जान गंवा चुके हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए दान दे रहे हैं. रतन टाटा के टाटा ट्रस्ट्स ने इस महामारी को हराने के लिए 500 करोड़ रुपये दान किए थे. सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये, बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ रुपये डोनेट किए. सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये देकर मदद का हाथ बढ़ाया था.