हैदराबाद : श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से पहले क्रैग ब्रैथवेट को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने विंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है. आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला टेस्ट 21 मार्च से खेला जाएगा. इससे पहले अब तक साल 2015 से टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथ में थी. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है.
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर होल्डर ने 2015 में देनेश रामदिन से कप्तानी ली थी. होल्डर की कप्तानी में विंडीज ने 11 मैचों में जीत, पांच में ड्रॉ और 21 में हार का सामना किया है.
क्रिकेट वेस्ट इंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर ने जिमी एडम्स ने कहा, "क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से, मैं जेसन का बतौर कप्तान अपनी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साढ़े पांस साल के अपनी प्रतिबंध में उन्होंने काफी अच्छी कप्तानी की. बतौर नंबर-1 ऑलराउंडर, मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम को अभी भी उनकी कई सालों के लिए उनकी जरूरत है."
यह भी पढ़ें- 'भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल'
वहीं, चीफ सेलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ब्रैथवेट में एक कप्तान बनने के गुण नजर आए. सात मैचों में कप्तानी कर चुके ब्रैथवेट ने विंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर में ऐतिहासिक जीत हासिल करने में मदद की.