ETV Bharat / sports

कोहली की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के पास अपने खेल को ऊपर उठाने का मौका : सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी के बिना भी भारत प्रतिस्पर्धा कर सकता है, जैसा कि उसने पहले भी किया है और उनके बिना मैच जीता है.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों-सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों से भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थित रहने से ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा फायदा होगा.

ये भी पढ़े- मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे सुरेश रैना

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में छह शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट में छह शतक जमाए हैं. अंतिम तीन टेस्ट मैचों में कोहली को गेंदबाजी करना, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ी राहत होगी."

पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में दिन-रात में खेला जाएगा. इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट लेंगे और बाकी के तीन मैचों में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे.

Sunil Gavaskar, Virat Kohli, AUS vs IND
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

गावस्कर के साथ साथ बॉर्डर ने भी कहा कि 32 वर्षीय कोहली की अनुपस्थिति से भारतीय लाइन-अप में बहुत बड़ा गैप आ जाएगा.

बॉर्डर ने कहा, "मैं उनसे सहमत हूं. उस लाइन-अप में एक बहुत बड़ा गैप होगा. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वास्तव में इसका फायदा उठाएगी क्योंकि उन्हें बाकी तीन टेस्ट में कोहली को गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

गावस्कर ने हालांकि साथ ही कहा कि कोहली की गैर मौजूदगी के बिना भी भारत प्रतिस्पर्धा कर सकता है, जैसा कि उसने पहले भी किया है और उनके बिना मैच जीता है.

Sunil Gavaskar, Virat Kohli, AUS vs IND
विराट कोहली

पूर्व कप्तान ने कहा, "जहां तक भारतीयों का सवाल है, तो हर बार जब कोहली नहीं खेलते, भारत जीता है. वह धर्मशाला टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) नहीं खेले. उनका कंधा चोटिल था. उस मैच में (अजिंक्य) रहाणे ने कप्तानी की और भारत जीता. वह अफगानिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट में नहीं खेल थे, जोकि उनका पदार्पण टेस्ट होता. क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे और उन्हें टेस्ट के लिए नहीं चुना गया. भारत ने वह टेस्ट भी जीता. तब भारत ने एशिया कप और निदास ट्रॉफी भी कोहली के बिना ही जीती."

उन्होंने कहा, "कोहली की गैर मौजूदगी में अन्य भारतीयों के पास अपने खेल को ऊपर उठाने का मौका होगा. जैसा मैंने कहा कि हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा फायदा देगा. भारतीयों के लिए उनके खेल को ऊपर उठाने का मौका होगा."

नई दिल्ली : दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों-सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों से भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थित रहने से ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा फायदा होगा.

ये भी पढ़े- मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे सुरेश रैना

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में छह शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. गावस्कर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट में छह शतक जमाए हैं. अंतिम तीन टेस्ट मैचों में कोहली को गेंदबाजी करना, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ी राहत होगी."

पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में दिन-रात में खेला जाएगा. इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट लेंगे और बाकी के तीन मैचों में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे.

Sunil Gavaskar, Virat Kohli, AUS vs IND
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

गावस्कर के साथ साथ बॉर्डर ने भी कहा कि 32 वर्षीय कोहली की अनुपस्थिति से भारतीय लाइन-अप में बहुत बड़ा गैप आ जाएगा.

बॉर्डर ने कहा, "मैं उनसे सहमत हूं. उस लाइन-अप में एक बहुत बड़ा गैप होगा. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वास्तव में इसका फायदा उठाएगी क्योंकि उन्हें बाकी तीन टेस्ट में कोहली को गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी."

गावस्कर ने हालांकि साथ ही कहा कि कोहली की गैर मौजूदगी के बिना भी भारत प्रतिस्पर्धा कर सकता है, जैसा कि उसने पहले भी किया है और उनके बिना मैच जीता है.

Sunil Gavaskar, Virat Kohli, AUS vs IND
विराट कोहली

पूर्व कप्तान ने कहा, "जहां तक भारतीयों का सवाल है, तो हर बार जब कोहली नहीं खेलते, भारत जीता है. वह धर्मशाला टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) नहीं खेले. उनका कंधा चोटिल था. उस मैच में (अजिंक्य) रहाणे ने कप्तानी की और भारत जीता. वह अफगानिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट में नहीं खेल थे, जोकि उनका पदार्पण टेस्ट होता. क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे और उन्हें टेस्ट के लिए नहीं चुना गया. भारत ने वह टेस्ट भी जीता. तब भारत ने एशिया कप और निदास ट्रॉफी भी कोहली के बिना ही जीती."

उन्होंने कहा, "कोहली की गैर मौजूदगी में अन्य भारतीयों के पास अपने खेल को ऊपर उठाने का मौका होगा. जैसा मैंने कहा कि हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा फायदा देगा. भारतीयों के लिए उनके खेल को ऊपर उठाने का मौका होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.