मुंबई: भारतीय टीम सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए सोमवार को रवाना होगी. रवाना होने से पहले टीम की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी लेकिन अब ये बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
खबरें ये आ रही थी कि टीम की वर्ल्डकप में हार के बाद और विराट-रोहित के टकराव के बारे में मीडिया में कड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसलिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया है लेकिन देर शाम बीसीसीआई के तरफ से ये स्पष्ट कर दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम :
टेस्ट : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
वनडे : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.
टी-20 : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूनाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी.