शारजाह: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 200 मैच खेलने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं था.
कोहली ने गुरुवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच से बैंगलोर के लिए अपने 200 मैच पूरे किए. उन्होंने बैंगलोर के लिए आईपीएल में अब तक 184 और चैंपियंस लीग टी20 में 15 मैच खेले हैं.
-
In the words of Captain Kohli, “Loyalty above everything.”@imVkohli plays his 2️⃣0️⃣0️⃣th match for RCB tonight. 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/4DAy6wUqPC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In the words of Captain Kohli, “Loyalty above everything.”@imVkohli plays his 2️⃣0️⃣0️⃣th match for RCB tonight. 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/4DAy6wUqPC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 15, 2020In the words of Captain Kohli, “Loyalty above everything.”@imVkohli plays his 2️⃣0️⃣0️⃣th match for RCB tonight. 🤩#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvKXIP pic.twitter.com/4DAy6wUqPC
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 15, 2020
कोहली किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
कोहली ने पंजाब के साथ मैच से पहले टॉस के दौरान कहा, "मेरे लिए आसीबी का बहुत मतलब है. कई लोग उस भावना को नहीं समझते हैं. टीम के लिए 200 मैच खेलना अविश्वसनीय हैं. मैंने 2008 में इस बारे मे बिल्कुल भी नहीं सोचा था."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा सम्मान है. उन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा है और मैं यहां बना हुआ हूं. जब टीम जीतती है तो आप कप्तान के रूप में अच्छे दिखते हैं. कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दो हार के बाद ही अपने हाथ खड़े कर दिए हैं."