कोलकाता: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ये मुकाम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल किया. कोहली ने पारी के दौरान 32वां रन लेते हुए ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया.
भारत और बांग्लादेश दोनों का ये पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है. मेजबान टीम ने रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपने तीन विकेट खो दिए हैं.
बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले विश्व के छठे कप्तान है. ये कीर्तिमान अब तक विश्व के पांच कप्तानों ने हासिल किया था जिसमें ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग, क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
इसी के साथ कोहली बतौर कप्तान अपने 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 19 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.