ETV Bharat / sports

जानिए क्यों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के 'स्टाइलइश हेयरकट' पर लगाया बैन - COVID

प्रोटोकॉल के अनुसार CA ने डेविड वॉर्नर और शौन एबोट को यहां भारत के खिलाफ 'बाक्सिंग डे' टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से रोक दिया.

know why Cricket australia banned players hair cut
know why Cricket australia banned players hair cut
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 12:23 PM IST

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सिडनी में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने के बाद जारी सख्त प्रोटोकॉल के तहत बिग बैश खिलाड़ियों के बाल कटवाने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रोटोकॉल के अनुसार CA ने डेविड वॉर्नर और शौन एबोट को यहां भारत के खिलाफ 'बाक्सिंग डे' टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से रोक दिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों को इसलिए रोका गया ताकि भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज पर कोई खतरा नहीं आए. रिपोर्ट के अनुसार संचालन संस्था ने बिग बैश लीग के खिलाड़ियों के लिए भी पांबदियां बढ़ा दी हैं और ऐसा न्यू साउथ वेल्स में हाल के मामलों को देखते हुए किया गया है जिसके कारण सिडनी की तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी खतरे में पड़ गयी है.

know why Cricket australia banned players hair cut
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का लोगो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी. उसकी पूरी कोशिश होगी कि मेलबर्न में वापसी करे, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास पर नजर डालें तो उसका रिकॉर्ड बेहतर नहीं है.

अभी तक उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 5 में हार मिली है, जबकि एक टेस्ट में जीत और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जिस मैच में जीत मिली है वो 2018 में खेला गया था. इस तरह उसे रिकॉर्ड के विपरित बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था. ये मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में भारत के कप्तान कपिल देव थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एलन बॉर्डर कर रहे थे.

मौजूदा सीरीज की बात करें तो फिलहाल परिस्थितियां अलग हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली की सेवा भारतीय टीम को नहीं मिलेगी, क्योंकि वो पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी ओर, कंगारू टीम पूरे फॉर्म में दिख रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए क्वींसलैंड प्रोटोकॉल के 21 दिसंबर के दस्तावेज के अनुसार बाल कटवाने के लिए बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होगी. इसके अनुसार, 'एक दिसंबर को जारी किए गए प्रोटोकॉल में बाल कटवाने के लिए बाहर जाने की अनुमति थी बशर्ते सैलून के अंदर भी चेहरे पर मास्क पहना हुआ हो. लेकिन ताजा प्रोटोकॉल में इन पर रोक लगा दी गयी है.'

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सिडनी में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने के बाद जारी सख्त प्रोटोकॉल के तहत बिग बैश खिलाड़ियों के बाल कटवाने के लिए बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रोटोकॉल के अनुसार CA ने डेविड वॉर्नर और शौन एबोट को यहां भारत के खिलाफ 'बाक्सिंग डे' टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने से रोक दिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों को इसलिए रोका गया ताकि भारतीय टीम के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज पर कोई खतरा नहीं आए. रिपोर्ट के अनुसार संचालन संस्था ने बिग बैश लीग के खिलाड़ियों के लिए भी पांबदियां बढ़ा दी हैं और ऐसा न्यू साउथ वेल्स में हाल के मामलों को देखते हुए किया गया है जिसके कारण सिडनी की तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी खतरे में पड़ गयी है.

know why Cricket australia banned players hair cut
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का लोगो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी. उसकी पूरी कोशिश होगी कि मेलबर्न में वापसी करे, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास पर नजर डालें तो उसका रिकॉर्ड बेहतर नहीं है.

अभी तक उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 5 में हार मिली है, जबकि एक टेस्ट में जीत और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जिस मैच में जीत मिली है वो 2018 में खेला गया था. इस तरह उसे रिकॉर्ड के विपरित बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था. ये मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में भारत के कप्तान कपिल देव थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एलन बॉर्डर कर रहे थे.

मौजूदा सीरीज की बात करें तो फिलहाल परिस्थितियां अलग हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली की सेवा भारतीय टीम को नहीं मिलेगी, क्योंकि वो पैटरनिटी लीव पर रहेंगे. एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं तो दूसरी ओर, कंगारू टीम पूरे फॉर्म में दिख रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए क्वींसलैंड प्रोटोकॉल के 21 दिसंबर के दस्तावेज के अनुसार बाल कटवाने के लिए बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होगी. इसके अनुसार, 'एक दिसंबर को जारी किए गए प्रोटोकॉल में बाल कटवाने के लिए बाहर जाने की अनुमति थी बशर्ते सैलून के अंदर भी चेहरे पर मास्क पहना हुआ हो. लेकिन ताजा प्रोटोकॉल में इन पर रोक लगा दी गयी है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.