ETV Bharat / sports

INDvsWI: जानिए वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद क्या बोले कप्तान कोहली - हनुमा विहारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के पीछे हमारी टीम का हाथ है.

कप्तान कोहली
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:30 AM IST

किंगस्टन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही.

भारत के 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 210 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला.

देखिए वीडियो

कोहली ने श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कहा,"एक बार फिर आसान जीत. हमने अच्छा क्रिकेट खेला और उस तरह के नतीजे हासिल किए जो एक टीम के रूप में महत्वपूर्ण हैं. कुछ सत्र में हम दबाव में थे. बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय मुश्किल स्थिति में थे लेकिन लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया."

उन्होंने कहा,"हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की, अजिंक्य दूसरी पारी में अच्छा खेला, मयंक पहली पारी में अच्छा खेला, इशांत का अर्धशतक- ये जज्बे से भरी पारी थी. सतह को देखते हुए विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी."

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले हनुमा विहारी की तरीफ करते हुए कोहली ने कहा,"वो आत्मविश्वास से भरा नजर आता है और जब वो बल्लेबाजी कर रहा होता है तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है. वो हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहता है."

भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा,"सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण है. हमारे गेंदबाज शानदार हैं. शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करता है, जडेजा लंबे स्पैल फेंक रहा है. कप्तान सिर्फ आपके नाम के आगे 'सी' अक्षर है. ये एक सामूहिक प्रयास है."

कोहली ने साथ ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,"वेस्टइंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है. गेंदबाजी के नजरिये से वेस्टइंडीज शानदार है. केमार रोच और जेसन होल्डर उनके शानदार गेंदबाज रहे. अगर वो पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिेकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे."

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है.

उन्होंने कहा,"बेशक हम इससे निराश हैं. किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजी में काफी समस्या है. हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा."

होल्डर ने कहा,"ये मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए. ये व्यक्तिगत चीज है. हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा."

हालांकि होल्डर गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा,"गेंदबाजी से संतुष्ट हूं. हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट श्रृंखला के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया. भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया."

किंगस्टन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही.

भारत के 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 210 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला.

देखिए वीडियो

कोहली ने श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कहा,"एक बार फिर आसान जीत. हमने अच्छा क्रिकेट खेला और उस तरह के नतीजे हासिल किए जो एक टीम के रूप में महत्वपूर्ण हैं. कुछ सत्र में हम दबाव में थे. बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय मुश्किल स्थिति में थे लेकिन लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया."

उन्होंने कहा,"हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की, अजिंक्य दूसरी पारी में अच्छा खेला, मयंक पहली पारी में अच्छा खेला, इशांत का अर्धशतक- ये जज्बे से भरी पारी थी. सतह को देखते हुए विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी."

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले हनुमा विहारी की तरीफ करते हुए कोहली ने कहा,"वो आत्मविश्वास से भरा नजर आता है और जब वो बल्लेबाजी कर रहा होता है तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है. वो हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहता है."

भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा,"सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण है. हमारे गेंदबाज शानदार हैं. शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करता है, जडेजा लंबे स्पैल फेंक रहा है. कप्तान सिर्फ आपके नाम के आगे 'सी' अक्षर है. ये एक सामूहिक प्रयास है."

कोहली ने साथ ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,"वेस्टइंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है. गेंदबाजी के नजरिये से वेस्टइंडीज शानदार है. केमार रोच और जेसन होल्डर उनके शानदार गेंदबाज रहे. अगर वो पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिेकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे."

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है.

उन्होंने कहा,"बेशक हम इससे निराश हैं. किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजी में काफी समस्या है. हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा."

होल्डर ने कहा,"ये मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए. ये व्यक्तिगत चीज है. हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा."

हालांकि होल्डर गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा,"गेंदबाजी से संतुष्ट हूं. हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट श्रृंखला के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया. भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया."

Intro:Body:



INDvsWI: जानिए वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद क्या बोले कप्तान कोहली



 



वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के पिछे हमारी टीम का हाथ है.



किंगस्टन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही.



भारत के 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 210 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला.



कोहली ने श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कहा,"एक बार फिर आसान जीत. हमने अच्छा क्रिकेट खेला और उस तरह के नतीजे हासिल किए जो एक टीम के रूप में महत्वपूर्ण हैं. कुछ सत्र में हम दबाव में थे. बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय मुश्किल स्थिति में थे लेकिन लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया."



उन्होंने कहा,"हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की, अजिंक्य दूसरी पारी में अच्छा खेला, मयंक पहली पारी में अच्छा खेला, इशांत का अर्धशतक- ये जज्बे से भरी पारी थी. सतह को देखते हुए विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी."



पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले हनुमा विहारी की तरीफ करते हुए कोहली ने कहा,"वो आत्मविश्वास से भरा नजर आता है और जब वो बल्लेबाजी कर रहा होता है तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है. वो हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहता है."



भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा,"सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण है. हमारे गेंदबाज शानदार हैं. शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करता है, जडेजा लंबे स्पैल फेंक रहा है. कप्तान सिर्फ आपके नाम के आगे 'सी' अक्षर है. ये एक सामूहिक प्रयास है."



कोहली ने साथ ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,"वेस्टइंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है. गेंदबाजी के नजरिये से वेस्टइंडीज शानदार है. केमार रोच और जेसन होल्डर उनके शानदार गेंदबाज रहे. अगर वो पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिेकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे."



वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है.



उन्होंने कहा,"बेशक हम इससे निराश हैं. किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजी में काफी समस्या है. हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा."



होल्डर ने कहा,"ये मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए. ये व्यक्तिगत चीज है. हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाड़ियों को चिंतन करना होगा."



हालांकि होल्डर गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा,"गेंदबाजी से संतुष्ट हूं. हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट श्रृंखला के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया. भारतीय टीम विश्व स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया."


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.