हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बाकी क्रिकेटर्स की तरह खेल के मैदान से दूर हैं. हालांकि कई कर्नाटक के खिलाड़ियों ने आउटडोर ट्रेनिंग में वापसी कर ली है लेकिन राहुल का आना अभी बाकी है. क्रिकेट से दूर, राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने कॉफी पीते हुए अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा - कॉफी.
उनकी कॉफी वाली फोटो पर ट्विटर यूजर्स ने काफी कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा- कॉफी से दूर रहो. एक अन्य यूजर ने लिखा - फिर से कॉफी.
-
Coffee>> pic.twitter.com/udWsy4jPdd
— K L Rahul (@klrahul11) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coffee>> pic.twitter.com/udWsy4jPdd
— K L Rahul (@klrahul11) June 28, 2020Coffee>> pic.twitter.com/udWsy4jPdd
— K L Rahul (@klrahul11) June 28, 2020
गौरतलब है कि साल 2019 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक विवादित टीवी शो 'कॉफी विद करण' में गए थे. वहां उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां की थीं जिसके बाद उनको ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापसी बुला लिया गया था. उन पर कुछ मैचों का बैन भी लगा था जिसके बाद पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर क्रिकेट में वापसी की थी और राहुल ने इंडिया ए के लिए खेल कर वापसी की थी.
राहुल ने दमदार वापसी की और 2019 विश्व कप में अपनी जगह भी पक्की कर ली थी. फिर साल 2020 में जनवरी में उनको विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी मिल गई. राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. इतना ही नहीं राहुल को वनडे मैचों में फिनिशिंग की जिम्मेदारी दी और टी-20 में सलामी बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें- IPL है दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट : केन विलियमसन
आपको बता दें कि राहुल ने देश के लिए 36 टेस्ट मैच, 32 वनडे और 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.