हैदराबाद : इस आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी स्टार बल्लेबाज केएल राहुल करेंगे. इससे पहले पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथों में थी. लेकिन इस साल से वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. जिसके बाद राहुल को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएल का ये सीजन इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. इसको लेकर राहुल बेहद उत्साहित हैं.
राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब में अपनी कप्तानी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा यही सोचकर अपना गेम खेलता हूं कि मैं कप्तान हूं. मैदान पर मैं हमेशा यही सोचता हूं कि इस पर्टिकुलर सिचुएशन में क्या किया जा सकता था.”
उन्होंने आगे कहा, “इस सिचुएशन में किसे मैं गेंदबाजी करवाता? मैं हमेशा अपने दिमाग में सक्रिय रहता हूं और यह उसी का एक विस्तार है. मुझे पता है कि यह सोचने से ज्यादा कठिन होगा. मैं किसी उम्मीद के साथ नहीं जा रहा हूं. जैसा कि मैंने इतने सालों से क्रिकेट खेला है.”
राहुल ने कहा, “मैं मैदान पर उतरूंगा और उसी पल निर्णय लेने की कोशिश करूंगा. आप बहुत ज्यादा प्लान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे कंफ्यूजन हो जाएगा.'' इस साल यूएई में सबसे बड़ा चैलेंज क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि, ''ईमानदारी से कहूं तो अब हम बायो बबल या दर्शकों की कमी के बारे में चिंतित नहीं हैं. हमें स्थिति के अनुकूल होना होगा और 15-20 साल बाद बताने के लिए यह एक अच्छी कहानी होगी. हमें तीन सप्ताह के ट्रेनिंग पीरियड का अच्छी तरह से उपयोग करने की जरूरत है.''
उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के इस साल खिताब जीतने के बारे में कहा, ''मैं इसे चुनौती केरूप में देखता हूं. हम परिणाम दिखाने की तुलना में एक बेहतर टीम हैं. जब हम गेम जीतना शुरू करते हैं तो लोगों की धारणा बदल जाती है.''
उन्होंने कहा, ''हमारा लाइन अप नया है. हमारे पास प्रभावित करने वाले खिलाड़ हैं. स्किल वाले खिलाड़ी और एक नया युवा कप्तान है. हम पिछले सालों के बैगेज को नहीं ले जा रहे हैं. हम इससे सीख लेंगे. गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे और जो होना है, वह होगा ही.''