ETV Bharat / sports

INDvsNZ: राहुल ने विराट को छोड़ा पीछे, एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने - के एल राहुल

के एल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दो अर्धशतक समेत 224 रन बनाए.

INDvsNZ
INDvsNZ
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:35 PM IST

माउंट माउंगानुई: भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

सीरीज जीतने में सबसे मुख्य भुमिका टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल की रही. इस सीरीज में राहुल का बल्ला जमकर बोला. केएल राहुल ने T20I में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया और भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

के एल राहुल
के एल राहुल अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहें राहुल ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो अर्धशतक समेत कुल 224 रन बनाएं हैं. यह किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं

इससे पहले भारत की तरफ से अब तक किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, लेकिन अब केएल राहुल ने विराट को पीछे छोड़ दिया है.

के एल राहुल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में के एल राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 56 रन, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे टी-20 मैच में 39 और पांचवें मुकाबले में 45 रन बनाए हैं. लोकेश राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में 56 की औसत से कुल 224 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 144.51 का रहा.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारत के लिए द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 224 - लोकेश राहुल v/s न्यूजीलैंड, 2020 (5 मैच)
  • 199 - विराट कोहली v/s ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)
  • 183 - विराट कोहली v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)
  • 164 - लोकेश राहुल v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3मैच)
  • 162 - रोहित शर्मा v/s श्रीलंका, 2017 (3 मैच)

माउंट माउंगानुई: भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

सीरीज जीतने में सबसे मुख्य भुमिका टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल की रही. इस सीरीज में राहुल का बल्ला जमकर बोला. केएल राहुल ने T20I में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया और भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

के एल राहुल
के एल राहुल अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहें राहुल ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो अर्धशतक समेत कुल 224 रन बनाएं हैं. यह किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं

इससे पहले भारत की तरफ से अब तक किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, लेकिन अब केएल राहुल ने विराट को पीछे छोड़ दिया है.

के एल राहुल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में के एल राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 56 रन, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे टी-20 मैच में 39 और पांचवें मुकाबले में 45 रन बनाए हैं. लोकेश राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में 56 की औसत से कुल 224 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 144.51 का रहा.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारत के लिए द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 224 - लोकेश राहुल v/s न्यूजीलैंड, 2020 (5 मैच)
  • 199 - विराट कोहली v/s ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)
  • 183 - विराट कोहली v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)
  • 164 - लोकेश राहुल v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3मैच)
  • 162 - रोहित शर्मा v/s श्रीलंका, 2017 (3 मैच)
Intro:Body:

माउंट माउंगानुई: भारतीय क्रिकेट टीम ने  पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

सीरीज जीतने में सबसे मुख्य भुमिका टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल की रही. इस सीरीज में राहुल का बल्ला जमकर बोला. केएल राहुल ने T20I में द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया और भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहें राहुल ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो अर्धशतक समेत कुल 224 रन बनाएं हैं. यह किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं

इससे पहले भारत की तरफ से अब तक किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, लेकिन अब केएल राहुल ने विराट को पीछे छोड़ दिया है.

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 56 रन, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे टी-20 मैच में 39 और पांचवें मुकाबले में 45 रन बनाए हैं. लोकेश राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में 56 की औसत से कुल 224 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 144.51 का रहा.

भारत के लिए द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

224 - लोकेश राहुल v/s न्यूजीलैंड, 2020 (5 मैच)



199 - विराट कोहली v/s ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)



183 - विराट कोहली v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)



164 - लोकेश राहुल v/s वेस्टइंडीज, 2019 (3मैच)

162 - रोहित शर्मा v/s श्रीलंका, 2017 (3 मैच)


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.