ETV Bharat / sports

मेरा दिल टूट गया.. माही के संन्यास पर केएल राहुल ने दी प्रतिक्रिया - ms dhoni

केएल राहुल ने कहा है कि एमएस धोनी कप्तान के तौर पर उनके प्रेरणास्रोत हैं और उन्होंने उनकी कप्तानी में खेल कर बहुत खुछ सीखा है.

केएल राहुल
केएल राहुल
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 8:11 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान लोकेश राहुल का कहना है कि एक कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके प्रेरणास्रोत्र हैं. राहुल पहली बार आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान बने हैं. इससे पहले उन्होंने अपने करियर में 2019 में इंडिया ए के लिए कप्तानी की थी. उनका कहना है कि भारत को 2 बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान धोनी उनके प्रेरणास्रोत्र हैं. धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

टीम किंग्स इलेवन पंजाब
टीम किंग्स इलेवन पंजाब

राहुल ने कहा, “धोनी हमेशा से एक कप्तान के रूप में मेरे प्रेरणास्रोत्र रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिला. धोनी के अलावा रोहित शर्मा भी अच्छे कप्तान हैं और विराट कोहली अभूतपूर्व कप्तान हैं. मैंने इन सभी लोगों से काफी कुछ सीखा है और मुझे उम्मीद है कि मैं जब कप्तानी करूंगा तो इन सब चीज का इस्तेमाल करुंगा.” धोनी के संन्यास लेने पर उन्होंने कहा, “यह काफी चौंका देने वाला था. ईमानदारी से कहूं तो मेरा दिल टूट गया.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि जो भी खिलाड़ी उनके साथ खेले हैं वे धोनी को यादगार विदाई देना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह एक बार फिर खेलें जिससे हमें उन्हें विशेष विदाई देने का अवसर मिले.”

केएल राहुल
केएल राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हम सभी लोगों का अच्छे से मार्गदर्शन किया है और उन्होंने कभी हमसे अपेक्षा नहीं की कि हम बदलें. वह हमें अपने तरह से खेलने की आजादी देते थे और गलती करने पर उन गलतियों से सीख लेने कहते थे. अगर हमें कभी संदेह होता या हम किसी व्यक्ति को सवालों के जवाब के ढूंढते तो वह हमेशा हमारे लिए मौजूद रहते. उन्हें पता था कि खिलाड़यिों को कब सिखाना है.”

राहुल ने कहा, “धोनी के लिए शब्द कम पड़ते हैं. अन्य दिनों में भी जब मैं इंस्टाग्राम या ट्विटर पर धोनी के संन्यास लेने पर लिखने की सोचता तो मुझे लगता कि मैं उनके लिए क्या लिखूं. आपके पास कहने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है कि उन्होंने कितना कुछ किया है और धोनी ने कितने लोगों का जीवन बदला है. वह मैदान के अंदर और बाहर कितने लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं. यह अभूतपूर्व है.”

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान लोकेश राहुल का कहना है कि एक कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके प्रेरणास्रोत्र हैं. राहुल पहली बार आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान बने हैं. इससे पहले उन्होंने अपने करियर में 2019 में इंडिया ए के लिए कप्तानी की थी. उनका कहना है कि भारत को 2 बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान धोनी उनके प्रेरणास्रोत्र हैं. धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

टीम किंग्स इलेवन पंजाब
टीम किंग्स इलेवन पंजाब

राहुल ने कहा, “धोनी हमेशा से एक कप्तान के रूप में मेरे प्रेरणास्रोत्र रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिला. धोनी के अलावा रोहित शर्मा भी अच्छे कप्तान हैं और विराट कोहली अभूतपूर्व कप्तान हैं. मैंने इन सभी लोगों से काफी कुछ सीखा है और मुझे उम्मीद है कि मैं जब कप्तानी करूंगा तो इन सब चीज का इस्तेमाल करुंगा.” धोनी के संन्यास लेने पर उन्होंने कहा, “यह काफी चौंका देने वाला था. ईमानदारी से कहूं तो मेरा दिल टूट गया.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि जो भी खिलाड़ी उनके साथ खेले हैं वे धोनी को यादगार विदाई देना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह एक बार फिर खेलें जिससे हमें उन्हें विशेष विदाई देने का अवसर मिले.”

केएल राहुल
केएल राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हम सभी लोगों का अच्छे से मार्गदर्शन किया है और उन्होंने कभी हमसे अपेक्षा नहीं की कि हम बदलें. वह हमें अपने तरह से खेलने की आजादी देते थे और गलती करने पर उन गलतियों से सीख लेने कहते थे. अगर हमें कभी संदेह होता या हम किसी व्यक्ति को सवालों के जवाब के ढूंढते तो वह हमेशा हमारे लिए मौजूद रहते. उन्हें पता था कि खिलाड़यिों को कब सिखाना है.”

राहुल ने कहा, “धोनी के लिए शब्द कम पड़ते हैं. अन्य दिनों में भी जब मैं इंस्टाग्राम या ट्विटर पर धोनी के संन्यास लेने पर लिखने की सोचता तो मुझे लगता कि मैं उनके लिए क्या लिखूं. आपके पास कहने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है कि उन्होंने कितना कुछ किया है और धोनी ने कितने लोगों का जीवन बदला है. वह मैदान के अंदर और बाहर कितने लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं. यह अभूतपूर्व है.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.