को समुई : भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. दोनों एक फोन बूथ पर पोज दे रहे हैं. साथ ही राहुल ने कैप्शन में लिखा- हेलो, देवी प्रसाद? इस पर आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट किया है.
आपको बता दें कि इस फोटो में राहुल ने अपने हाथ में रिसीवर पकड़ा है और आथिया हंस रही हैं. और कैप्शन में सुनील शेट्टी की मशहूर फिल्म 'हेरा फेरी' का डायलॉग लिखा है. इस पर सुनील ने हंसने वाली इमोजी कमेंट में बनाई है.गौरतलब है कि राहुल इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लेकर थाईलैंड के को समुई घूम रहे हैं. वे अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे हैं जिसमें आथिया भी शामिल हैं. आथिया और राहुल की इस फोटो पर हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या, पंखुड़ी पांड्या, सुनील शेट्टी, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, अहान शेट्टी, सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.
आथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी यह भी पढ़ें- वेगनर ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा ट्रैंट बोल्ट का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल बेहद करीबी दोस्त हैं. हार्दिक ने राहुल और आथिया की फोटो पर लिखा - क्यूटीज!