हैदराबाद: IPL के इस सीजन में टीमों पर नजर डालें तो कोलकाता नाईट राईडर्स आईपीएल 2019 के लिए पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है. टीम अब तक आईपीएल में 168 मैच खेल चुकी है जिसमें से 86 में हार और 76 में जीत मिली है. आपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स 2 बार आईपीएल की चैम्पियन भी रह चुकी है.
इस बार टीम ने ना सिर्फ अपने धमाकेदार खिलाड़ियों को रिटेन रखा है बल्कि नीलामी में भी धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. केकेआर ने बड़ी ही चालाकी से ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो पूरे सीजन के लिए टीम में मौजूद रह सकें.
अगर इस टीम की मजबूती की बात करें तो दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी है, वहीं नीतीश राणा इस टीम के लिए तुरूप का पत्ता है जो रनों के साथ साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं.
आईपीएल की सभी टीमों में से सबसे धाकड़ ऑलराउंडर केकेआर के पास हैं, हम बात कर रहे हैं सुनील नारायण और आंद्रे रैसेल की. ये दोनो ऑलराउडर केकेआर की रीढ़ की हड्डी है. अगर बात गेंदबाजी की करें तो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस की गेंदबाजी की जान हैं. सुनील नारायण और कुलदीप यादव की मौजूदगी किसी भी टीम के बल्लेबाजों के हाथ बांधने के लिए काफी हैं.
कोलकाता ने दिसंबर 2018 में हुई नीलामी में 8 खिलाड़ियों को 9.15 करोड़ रुपए में खरीदा है. टीम अब पहले से ज्यादा संतुलित दिखाई दे रही हैं. अगर देखा जाए तो. टीम के पास 21 खिलाड़ी हो गए है. इस बार के ऑक्शन में खरीदे गए 8 प्लेयर्स से टीम मैनेजमेंट को बहुत उम्मीद है. टीम के पास शुभमन गिल प्रसिद्ध कृष्णा जैसे उभरते हुए नए खिलाड़ी है जो इस बार केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसी टीम को उम्मीद है.
इस टीम के पास अपने खेल के कारण तो फैंस तो हैं ही, पर टीम के मालिक बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरूख खान के होने से इस टीम को स्पोर्ट करने वाले फैंस दूसरी टीमों से कहीं ज्यादा हैं. इस बार हर किसी को इस टीम से शानदार खेल की उम्मीद हैं अब देखना यह होगा कि केकेआर इस बार अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं.