ETV Bharat / sports

केविन पीटरसन का Twitter अकाउंट हुआ ब्लॉक - Kevin Peterson twitter account blocked

मोर्गन ने ट्वीट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें ट्विटर की ओर से पीटरसन से कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने के मामले में उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

kevin peterson
kevin peterson
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:32 PM IST

लंदन: नियमों का उल्लंघन करने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

मोर्गन ने ट्विटर पर कहा, " ब्रेकिंग.मुझे थप्पड़ मारने की धमकी देने के लिए केविन पीटरसन को ट्विटर से निलंबित कर दिया.. हालांकि यह एक स्पष्ट मजाक था. अगर वह पेपर बैग से अपना रास्ता नहीं निकाल सकते तो कृपया यूके ट्विटर पुन: स्थापित करें."

मोर्गन ने ट्वीट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें ट्विटर की ओर से पीटरसन से कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने के मामले में उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

  • BREAKING: Kevin Pietersen suspended from Twitter for threatening to slap me... 🤣
    Amusing though this is, it was an obvious joke and a) I don’t feel remotely harassed b) he can’t slap his way out of a paper bag. So, please reinstate him ⁦@TwitterUK⁩ - this is ridiculous. 👇 pic.twitter.com/kbkCKuDWdm

    — Piers Morgan (@piersmorgan) July 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर ने कहा, " कृपया यह जान लें कि बार बार नियमों के उल्लंघन से हमेशा के लिए आपका अकाउंट निलंबित किया जा सकता है. अपने अकाउंट की समस्या सुलझाने के लिए ट्विटर की प्रक्रिया को फॉलो करें."

गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन ने कहा था कि मौका मिलने पर वह मोर्गन को थप्पड़ मारेंगे. उन्होंने कहा था, " पियर्स मोर्गन जब मैं तुम्हें देखूंगा तो तुम्हें थप्पड़ मारूंगा. यह कोई बकवास नहीं होगा."

पीटरसन ने 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2013 में खेला था. उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 47.27 की एवरेज के साथ 8181 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 3 दोहरे शतक निकले. इसके अलावा उन्होंने 136 वनडे और 37 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 4440 और 1176 रन बनाए है.

लंदन: नियमों का उल्लंघन करने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

मोर्गन ने ट्विटर पर कहा, " ब्रेकिंग.मुझे थप्पड़ मारने की धमकी देने के लिए केविन पीटरसन को ट्विटर से निलंबित कर दिया.. हालांकि यह एक स्पष्ट मजाक था. अगर वह पेपर बैग से अपना रास्ता नहीं निकाल सकते तो कृपया यूके ट्विटर पुन: स्थापित करें."

मोर्गन ने ट्वीट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें ट्विटर की ओर से पीटरसन से कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने के मामले में उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है.

  • BREAKING: Kevin Pietersen suspended from Twitter for threatening to slap me... 🤣
    Amusing though this is, it was an obvious joke and a) I don’t feel remotely harassed b) he can’t slap his way out of a paper bag. So, please reinstate him ⁦@TwitterUK⁩ - this is ridiculous. 👇 pic.twitter.com/kbkCKuDWdm

    — Piers Morgan (@piersmorgan) July 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर ने कहा, " कृपया यह जान लें कि बार बार नियमों के उल्लंघन से हमेशा के लिए आपका अकाउंट निलंबित किया जा सकता है. अपने अकाउंट की समस्या सुलझाने के लिए ट्विटर की प्रक्रिया को फॉलो करें."

गौरतलब है कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटरसन ने कहा था कि मौका मिलने पर वह मोर्गन को थप्पड़ मारेंगे. उन्होंने कहा था, " पियर्स मोर्गन जब मैं तुम्हें देखूंगा तो तुम्हें थप्पड़ मारूंगा. यह कोई बकवास नहीं होगा."

पीटरसन ने 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच 2013 में खेला था. उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 47.27 की एवरेज के साथ 8181 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 3 दोहरे शतक निकले. इसके अलावा उन्होंने 136 वनडे और 37 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 4440 और 1176 रन बनाए है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.