मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद अब केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन साल 2021 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुंबई को आठ विकेट से हराने के लिए ऐसी पारी खेली जो हमेशा याद रहेगी. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 26 वर्षीय अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों में ही 137 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 253.7 का था. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के जड़े थे.
वे केरल के पहले शतकवीर बने. उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 33 रन बनाए, संजू सैमसन ने 22 रन बनाए. उनकी पारियों की मदद से केरल ने 197 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और मुंबई को हरा दिया.
इस जीत ने केरल को प्वॉइंट्स टेबल पर आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. उनकी इस शानदार पारी के बाद एक न्यूज चैनल ने उनकी बकेट लिस्ट का खुलासा किया है. कसरागोड में जन्में इस बल्लेबाज के का सपना 2023 विश्व कप खेलने का है.
यह भी पढ़ें- भारत को मिला नया अजहरुद्दीन, मात्र 37 गेंदों पर शतक बना रचा इतिहास
इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग खेलना चाहते हैं, वो रणजी ट्रॉफी में चार शतक जड़ना चाहते हैं. साथ ही वे खुद का घर और खुद की कार खरीदना चाहते हैं.