लंदन : कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट की शुरुआत कर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मिल कर इस सीरीज को मुमकिन किया है. पहले तो विंडीज के खिलाफ का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया और फिर वे इंग्लैंड के लिए निकले. वे तीन हफ्ते क्वारेंटीन हुए. फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का भी दो बार कोविड-19 टेस्ट किया गया.
8 जुलाई को साउथंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ. इसी बीच काउंटी टीम केंट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में विराट की तुलना अपने खिलाड़ी जो डेनली से कर दी.
-
Runs since lockdown began:
— Kent Cricket (@KentCricket) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Joe Denly: 1️⃣4️⃣
Virat Kohli: 0️⃣
🤷♂️🤷♂️🤷♂️ #SuperKent pic.twitter.com/kS8sHt06b0
">Runs since lockdown began:
— Kent Cricket (@KentCricket) July 8, 2020
Joe Denly: 1️⃣4️⃣
Virat Kohli: 0️⃣
🤷♂️🤷♂️🤷♂️ #SuperKent pic.twitter.com/kS8sHt06b0Runs since lockdown began:
— Kent Cricket (@KentCricket) July 8, 2020
Joe Denly: 1️⃣4️⃣
Virat Kohli: 0️⃣
🤷♂️🤷♂️🤷♂️ #SuperKent pic.twitter.com/kS8sHt06b0
उन्होंने ट्वीट लिखा- लॉकडाउन के बाद रन : जो डेनली - 14, विराट कोहली - 0
इसके बाद क्रिकेट फैंस ने केंट क्रिकेट की क्लास लगा दी. उन्होंने विराट का साथ देते हुए केंट क्रिकेट को ट्रोल कर दिया. आपको बता दें कि डेनली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे. केंट के ट्वीट के बाद उन्होंने केवल 4 रन और बनाए और 18 रन पर शैनोन ग्रैबियल द्वारा आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- जब अफगानिस्तान विश्व कप जीत जाएगा तब मैं शादी करूंगा : राशिद खान
जो डेनली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा कि अगले टेस्ट मैच में डेनली की जगह जो रूट को खेलना चाहिए.