मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह दी गई. केदार जाधव को विश्व कप के बाद से ही वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी. इन दिनों वे घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जाधव केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ये पारी खेली थी. अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे जाधव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने सलमान खान की फिल्म का एक डायलॉग लिखा था.
यह भी पढ़ें- NZ VS ENG : वाटलिंग के शतक से न्यूजीलैंड की शानदार वापसी
वहीं, एक अन्य ट्रोलर ने लिखा- और टीम की समझ में भी नहीं आ रहे हो. एक यूजर ने लिखा- भाई आप कहीं भी नहीं आते, बहुत दिनों बाद वनडे टीम में आए हो. थोड़े रन बनाओ उसके बाद दिल में भी आओगे.