नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर कोरोनावायरस से पूरी तरह उबर चुके हैं. नायर दो सप्ताह पहले कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
कोरोना से उबरने के बाद वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ यूएई जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
करुण दो सप्ताह के आईसोलेशन में थे और उनका हालिया कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि यूएई जाने से पहले उन्हें टीम प्रबंधन की लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.
नायर को अब तीन और टेस्ट से गुजरना होगा. किंग्स इलेवन के टीम प्रबंधन ने यूएई जाने से पहले तय किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. केवल वही खिलाड़ी 20 अगस्त को टीम के साथ यूएई जाएंगे जो कोरोना टेस्ट में पास होंगे.
आईपीएल 13वां सीजन बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाएगा और मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नायर बेंगलुरु से एक चार्टर फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली जाएंगे और वहां से पंजाब टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ यूएई के लिए निकलेंगे.
नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 306 रन बनाए हैं और जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.80 का रहा है.
नायर पहले हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर थे जो कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे.
टीम को अगले सप्ताह मुंबई में इकट्ठा होना था जहां से वो संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) से रावाना होनी हैं. इससे पहले यह टेस्ट कराया गया था जिसमें याग्निक पॉजिटिव पाए गए थे. यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल खेला जाना है.
बता दें कि आईपीएल का 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होगा, जबकि 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. आईपीएल के आयोजन के लिए खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के लिए लंबी टेस्ट प्रक्रिया बनाई गई है. यूएई में हफ्ते भर का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद टीमें ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगी.