ETV Bharat / sports

IPL 2020: 'मैन ऑफ द मैच' कार्तिक ने कहा- गेंदबाजों ने दिलाई जीत

जीत के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि सुनील और वरुण ने जिस तरह से गेंदबाजी की और प्रसिद्ध ने अपने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया वो शानदार है.

कार्तिक
कार्तिक
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:37 PM IST

अबू धाबी: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के मुंह से वापस आ जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है.

कोलकाता ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 57 और कार्तिक के 58 रनों के दम पर 164 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पंजाब एक समय जीतती दिख रही थी लेकिन सुनील नरेन, प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी के तीन ओवरों में कोलकाता की मैच में वापसी करा दी.

मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच

कार्तिक को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे तो लग रहा था कि हमें वापसी के लिए कुछ विशेष करना होगा. सुनील और वरुण ने जिस तरह से गेंदबाजी की और प्रसिद्ध ने अपने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया वो शानदार है."

नरेन ने पारी का 18वां ओवर फेंका और सिर्फ दो रन दिए. 19वें ओवर में प्रसिद्ध ने छह रन दिए और प्रभसिमरन सिंह के अलावा पंजाब के सैट बल्लेबाज राहुल का विकेट ले लिया. आखिरी ओवर में नरेन ने पंजाब को 14 रन नहीं बनाने दिए.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध विशेष हैं. उन्होंने दूसरे स्पैल में जिस तरह की वापसी करते हुए गेंदबाजी की वो बताता है कि वो कितने अच्छे गेंदबाज हैं. सुनील हमारे लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो शांत रहते हैं. वो हमेशा टीम में योगदान देने के सर्वश्रेष्ठ तरीके निकालते हैं. सिर्फ नरेन को ही नहीं काफी ज्यादा श्रेय ब्रैंडन मैक्कलम (मुख्य कोच) और इयोन मोर्गन को भी जाता है."

अबू धाबी: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के मुंह से वापस आ जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है.

कोलकाता ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 57 और कार्तिक के 58 रनों के दम पर 164 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. पंजाब एक समय जीतती दिख रही थी लेकिन सुनील नरेन, प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी के तीन ओवरों में कोलकाता की मैच में वापसी करा दी.

मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच

कार्तिक को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे तो लग रहा था कि हमें वापसी के लिए कुछ विशेष करना होगा. सुनील और वरुण ने जिस तरह से गेंदबाजी की और प्रसिद्ध ने अपने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया वो शानदार है."

नरेन ने पारी का 18वां ओवर फेंका और सिर्फ दो रन दिए. 19वें ओवर में प्रसिद्ध ने छह रन दिए और प्रभसिमरन सिंह के अलावा पंजाब के सैट बल्लेबाज राहुल का विकेट ले लिया. आखिरी ओवर में नरेन ने पंजाब को 14 रन नहीं बनाने दिए.

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध विशेष हैं. उन्होंने दूसरे स्पैल में जिस तरह की वापसी करते हुए गेंदबाजी की वो बताता है कि वो कितने अच्छे गेंदबाज हैं. सुनील हमारे लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो शांत रहते हैं. वो हमेशा टीम में योगदान देने के सर्वश्रेष्ठ तरीके निकालते हैं. सिर्फ नरेन को ही नहीं काफी ज्यादा श्रेय ब्रैंडन मैक्कलम (मुख्य कोच) और इयोन मोर्गन को भी जाता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.