हैदराबाद : एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में तैमूर अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. करीना अपने परिवार के साथ इन दिनों अपने घर पटौदी में हैं. इस तस्वीर में तैमूर बल्ला पकड़े दिखे हैं जो उनसे काफी बड़ा था. कुछ लड़के स्टंप्स के पीछे खड़े दिख रहे थे.
करीना ने कैप्शन में लिखा- आईपीएल में जगह है? मैं भी खेल सकता हूं.
गौरतलब है कि करीना ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वे चाहती हैं कि तैमूर अपने दादा की तरह क्रिकेटर बने. उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कितैमूर क्रिकेटर बने."
आपको बता दें कि करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ सैफ की मां शर्मीला टैगोर के साथ पटौदी में हैं. दूसरी बार जल्द मां बनने वाली करीना अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए आमिर खान के साथ दिल्ली गई थीं.
आमिर दिल्ली की सड़कों पर शूटिंग करने नजर आए थे. हालांकि करीना उनके साथ नहीं नजर आई थीं.