रावलपिंडी: इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में कराची ने इस्लामाबाद को 5 विकेट से मात दी है.
ये कराची की इस टूर्नामेंट में चार मैचों में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ कराची की टीम चार अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
इस मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस्लामाबाद के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही मैच के दूसरे ओवर में ही टीम ने कॉलिन मुनरो का विकेट गवां दिया.
लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की ने पारी को संभाला और टीम को तेज शुरूआत दी. उनका साथ रिजवान हुसैन ने दिया जिन्होंने 14 गेंदो पर 22 रन बनाए लेकिन 51 रन पर उनका भी विकेट गिर गया.
ल्यूक रॉन्की ने अपनी टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. जिसकी मदद से इस्लामाबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए.
ये भी पढ़े- NZ vs IND: खामोश रहा कोहली का बल्ला, 11 पारियों में बनाए 218 रन
184 रनों का पीछा करने उतरी कराची की टीम ने पहले ही ओवर में अपने भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम का विकेट गंवा दिया. बाबर बिना कोई रन बनाए रनआउट हो गए.
लेकिन एलेक्स हेल्स और शरजील खान ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. शरजील ने 20 गेंद पर 38 जबकि हेल्स ने 52 रन बनाए.
लेकिन ये दोनों टीम को जीत के दरवाजे पर ले तो गए लेकिन जीत दिला नहीं सके उसकी जिम्मेदारी केमरुन डेलपोर्ट और इमाद वसीम ने ली जिन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और जीत दिलाई.
कराची ने ये मैच 8 गेंद शेष रहते जीत लिया. इस्लामाबाद के लिए डेल स्टेन, रुम्मन रईस और अहमद सफी अब्दुल्ला ने 1-1 विकेट लिया.