मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव के जीवन पर एक फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम '83' है जिसमें कपिल की भूमिका एक्टर रणवीर सिंह अदा कर रहे हैं. आए दिन इस फिल्म के बारे में कोई न कोई खबर आती ही रहती है. इस बीच अब क्रिकेटर ने एक्टर की इस फिल्म को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं. कपिल ने कहा है कि रणवीर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और इस फिल्म के लिए उसने बहुत मेहनत भी की है.
कपिल देव ने कहा,"रणवीर अपने किरदार को लेकर खूब मेहनत कर रहे हैं जो मुझे देख कर बहुत अच्छा लग रहा है. जब भी वह मेरे साथ होते हैं वह मुझसे उस दौर की कहानियां और उस टीम के माहौल के बारे में पूछते रहते हैं. मैंने उनको गेंदबाजी करते हुए देखा है और उन्होंने गेंदबाजी को लेकर खूब मेहनत की. वो मेरी बॉलिंग रिदम को समझने के लिए गर्मी में लगातार 8 घंटे तक गेंदबाजी करते रहे. इस तरह के माहौल में क्रिकेटर्स भी ट्रेनिंग करने से बचते हैं. एक समय तो मुझे उनकी फिटनेस का डर लग रहा था."
बतौर गेंदबाज कपिल देव के वनडे क्रिकेट के स्टैट्स आपको बता दें कि रणवीर ने कपिल देव के साथ रहने के लिए कहा था. इस बात पर कपिल ने कहा,"शायद वो अब मेरे बॉलिंग एक्शन, बर्ताव और मेरे बोलने के लहजे को समझने की कोशिश कर रहा था. रणवीर अपना वजन कम करने के लिए 10 दिन तक डाइटिंग पर रहा और साथ ही प्रैक्टिस भी करता रहा."
यह भी पढ़ें- फंड जुटाने के लिए पोंटिंग की टीम के कोच बनेंगे सचिन
आपक बता दें कि कपिल देव ने अपने वनडे करियर में कुल 225 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3.72 की इकोनोमी के साथ कुल 253 विकेट्स लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे फिगर 43 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है.